खगड़िया: अग्नि पीड़ित लोगों की गुहार सुनकर सदर विधायक पूनम देवी यादव दौड़ी-दौड़ी उनके पास पहुंच गईं… और दुःखी पीड़ित लोगों के बीच अपने आवास पर आमंत्रित कर राहत सामग्री सहित अनुदान की राशि मुहैया कराई… मेरे माता-पिता का जीवन राष्ट्रहित, प्रदेशहित और जिलाहित में समर्पित है- साम्बीर यादव/जदयू युवा नेता

खगड़िया: अग्नि पीड़ित लोगों की गुहार सुनकर सदर विधायक पूनम देवी यादव दौड़ी-दौड़ी उनके पास पहुंच गईं… और दुःखी पीड़ित लोगों के बीच अपने आवास पर आमंत्रित कर राहत सामग्री सहित अनुदान की राशि मुहैया कराई… मेरे माता-पिता का जीवन राष्ट्रहित, प्रदेशहित और जिलाहित में समर्पित है- साम्बीर यादव/जदयू युवा नेता… मानसी/कोशी एक्सप्रेस/पश्चिमी ठाठा पंचायत अन्तर्गत चुकती ग्राम में बीते मंगलवार को देर रात्रि में हुई अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही सदर विधायक पूनम देवी यादव रो पड़ीं और पीड़ित लोगों के बीच हाजिर गईं।
जहाँ सदर विधायक पूनम देवी यादव ने घटना के तुरंत बाद पीड़ितों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए उनका दुःख-दर्द बांटने का भरसक प्रयास किया हैं वहीं विधायक ने शुक्रवार को अपने आवास साम्भवी सदन के प्रांगण में चुकती के कैलो देवी, मीणा देवी, उषा देवी, रूको देवी, निशा देवी,विभिषण यादव,लता देवी,मंजू देवी, सोशील यादव, रविश कुमार, सिंगम देवी, दिलचन यादव, पप्पू कुमार, विभा कुमारी, सुभाष यादव,रिंकू देवी, कारे यादव, कर्पूरी यादव, अनिता देवी, पावो देवी, गुंजन देवी, महानन्द यादव, संतोष यादव, व धनराज कुमार सहित दो दर्जन भर अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच चूड़ा ,चीनी,साड़ी व पोलोथीन सीट का वितरण किया ।
विधायक श्रीमती यादव ने कहा कि उनके प्रयास से इतना जल्द चैबीस में से एक्कीस परिवारों के खाते में 98 सौ की सरकारी राशि अंचल स्तर से राशि प्रदान कराने का प्रयास सफल हुआ। शेष तीन परिवारों का खाता उपलब्ध कराने पर उनके खाते में भी सरकारी स्तर पर मिलने वाली मुआवजा की राशि आरटीजीएस के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जाएगा ।
श्रीमति यादव ने कहा कि रणवीर-पूनम किसी भी तरह के आपदा-विपदाओं की घड़ी में पीड़ितों की सेवा के लिए कटिबद्ध हैं । युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष वास्तुविद साम्बवीर यादव ने कहा कि मेरे माता-पिता में जाति-धर्म से परे सेवा भावना का जो जज्बा व जुनून है वो काबिले तारीफ है। इस अवसर पर आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ,मनीष कुमार यादव, कुन्दन कुमार यादव,उमेशचन्द्र राय,गुड्डू राय,पवन पासवान व आशीष काफरी आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close