खगडिया: ASP अभियान राजकुमार राज के नेतृत्व में QRT व अलौली पुलिस की छापेमारी में मिली सफलता… 264 बोतल अवैध विदेशी शराब, एक बड़ा मास्केट देशी हथियार सहित दो आरोपी हुए गिरफ्तार…
खगडिया: ASP अभियान राजकुमार राज के नेतृत्व में QRT व अलौली पुलिस की छापेमारी में मिली सफलता… 264 बोतल अवैध विदेशी शराब, एक बड़ा मास्केट देशी हथियार सहित दो आरोपी हुए गिरफ्तार...खगडिया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज दिनांक 17 दिसम्बर 2019 को प्रामाणिक गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी अभियान राजकुमार राज, क्यूआरटी सहित अलौली थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से छापा मारकर मोरकाही थानाक्षेत्र में विभिन्न स्थानों से अवैध शराब की बोतलें सहित एक देशी हथियार बरामद किया।
मालूम हो कि स्थानीय अलौली प्रखंडन्तर्गत अम्बा इचरुआ निवासी राम बहादुर सिंह के पुत्र रामविनय कुमार के घर से एक बड़ा मास्केट (देशी हथियार) बरामद कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । वहीं दूसरी सफलता ग्राम मोरकाही, अम्बा इचरुआ में रिषि देव कुमार पेसर सत्येन्द सिंह के घर पर छापामारकर उसके पलंग के नीचे बने तहखाने से 264 बोतल विदेशी शराब सहित 7200 सौ नगद के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
एएसपी अभियान राजकुमार राज ने बताया कि वे तथा उनकी पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध शराब कारोबारियों, हथियार तसकरों एवं अवैध ऐसे कार्येां में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती रहेगी।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।