पुस्तक समीक्षा: अनिल कुमार वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक Learning Impacts from NGOs की सार्थकता हुई जगजाहिर….बिहार के यशस्वी लेखक ने विस्तार पूर्वक NGO सेवाओं को वाणी दी है : आर.एम.पी. मधुर, वरिष्ठ पत्रकार
पुस्तक समीक्षा: अनिल कुमार वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक Learning Impacts from NGOs की सार्थकता हुई जगजाहिर….
बिहार के यशस्वी लेखक ने विस्तार पूर्वक NGO सेवाओं को वाणी दी है : आर.एम.पी. मधुर, वरिष्ठ पत्रकार
- खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्रेस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर ने खुशी जाहिर कर बताया है कि उन्हें 15 अक्टूबर 2023 को सनातन धर्म की पावन पूजनोत्सव मां दुर्गा पूजा के अवसर पर अनिल कुमार वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक बीएफसी पब्लिकेशन लखनऊ उत्तर प्रदेश के सौजन्य से प्रकाशित किताब प्राप्त हुआ है.
- लर्निंग इंपैक्ट्स फ्रॉम एनजीओ पुस्तक के प्रस्तावना संदेश में लेखक श्री वर्मा ने अपने जीवन की तमाम एनजीओ सेवाओं का जिक्र वर्षों की सफलतापूर्वक साधना को बिंदु में सिंधु की तरह अत्यंत प्रेरणादायक शब्दों से उल्लेख कर देश और समाज के सामने अनुकरणीय प्रयास किया है. लेखक श्री वर्मा ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्थाओं सहित सरकार के अंडरटेकिंग लब्ध प्रतिष्ठित संस्थाओं की उपलब्धियां को वाणी दी.
मालूम हो कि स्वयं सेवी संस्थाओं (एनजीओ) के संस्थापकों, मैनेजरों, कार्यकर्ताओं एवं संबंधित लोगों के लिए यह पुस्तक मार्गदर्शन पाने का एक स्रोत सिद्ध होगा. आज पूरी दुनिया में स्वयं सेवी संस्थाओं पर आज सभी क्षेत्रों में इनकी सेवाएं धरातल पर दिख रही है, लेकिन ऐसी संस्थाओं को अधिक से अधिक तमाम योजनाओं को सरजमीं पर साकार करने के लिए श्री वर्मा जी से अनुभव भी मार्गदर्शन पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देने की आवश्यकता है.
विदित हो कि उक्त पुस्तक में एनजीओ का इतिहास, लीडरशिप, लीडरशिप की विशेषताएं, एनजीओ सेवा में शामिल होने का उद्देश्य, दीपालय प्लान योजना, दिल्ली ब्रदरहुड सोसाइटी, अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स, सलाम बालक ट्रस्ट, केयर इंडिया चयन प्रोजेक्ट, क्रिश्चियन चिल्ड्रन फंड, चाइल्ड फंड इंडिया सहित दर्जनों योजनाओं और कार्यों का उल्लेख पुस्तक में दर्ज है, पुस्तक पठनीय है. - नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
Live Share Market