बिहार राज्य STET उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी संघ माननीय राज्यपाल से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई… मिला आश्वासन : राजेश यादव, प्रदेश सचिव
बिहार राज्य STET उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी संघ माननीय राज्यपाल से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई… मिला आश्वासन : राजेश यादव, प्रदेश सचिव पटना/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार 15 अक्टूबर 2023 को बिहार राज्य STET उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थी संघ के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय कुमार के नेतृत्व में प्रदेश सचिव राजेश कुमार यादव, आदित्य नारायण पाण्डेय (संरक्षक), रंगीला साह (प्रदेश उपाध्यक्ष), चंदन कुमार (प्रदेश महासचिव), कुमारी आराधना (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) ने संयुक्त रूप से महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया है कि वर्ष 2011/12 से STET और B.Ed उत्तीर्ण होकर भी रिक्ति रहने के बावजूद उनलोगो का नियोजन अब तक नही हो सका है। सरकार चरण तो बदल देती है मगर वर्तमान समय की रिक्ति को न जोड़ती है न पुराने अभ्यर्थियों पर कोई विचार करती है, माननीय उच्च न्यायालय ने CWJC 20095/2019 में 18/02/2020 को यह आदेश दिया की 30/06/2019 तक की सम्पूर्ण रिक्तियों को जोड़कर STET उत्तीर्ण 2011/12 अभ्यर्थियों का नियोजन किया जाय । न्यायालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री गिरिवर दयाल सिंह जी मौजूद थे। मगर नही जोड़ा गया और दूसरे तरफ एक समय में उत्तीर्ण STET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों का नियोजन हो चुका है। और शेष बचे हुए अभ्यर्थी से BPSC द्वारा परीक्षा लेना न्याय संगत नहीं है।
यहां तक की बिना छठा चरण को समाप्त किए सरकार BPSC द्वारा परीक्षा ले ली। प्रदेश सचिव राजेश ने बताया कि महामहिम राज्यपाल महोदय ने उनलोगो की मार्मिक गुहार को सुना और महामहिम महोदय ने यह आश्वाशन दिए कि आप लोगो की नियुक्ति की लिए वे राज्य के माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय शिक्षा मंत्री महोदय और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखेंगे और संबंधित लोगों से बात करेंगे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress