न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल में आयोजित आठ दिवसीय “मज़ा और सीख” थीम पर आधारित समर कैंप में बच्चों ने खूब लिया आनंद..

न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल में आयोजित आठ दिवसीय “मज़ा और सीख” थीम पर आधारित समर कैंप में बच्चों ने खूब लिया आनंद…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल में एल के जी से कक्षा 2 तक के बच्चों के लिए आठ दिवसीय “मज़ा और सीख” थीम पर आधारित समर कैंप का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों से आए नन्हें मेहमानों ने इस रंगीन आयोजन का भरपूर आनंद उठाया।

समर कैंप में भागीदारी एवं कार्यक्रम
कैंप की शुरुआत विद्यालय के नवीन पाठशाला परिसर में विशेष स्वागत समारोह के साथ हुई। प्रत्येक दिन की दिनचर्या में बच्चों को स्वस्थ भोजन, सीखने और मनोरंजन का उत्तम मेल देखने को मिला।

स्वस्थ भोजन एवं फलों की सेवा: लंच के दौरान बच्चों को ताजे और पौष्टिक फलों की प्लेटें दी गईं, जिससे वे ऊर्जा से भरे रहें।

स्विमिंग पूल पार्टी: कैंप का एक विशेष आकर्षण था बच्चों के लिए आयोजित पूल पार्टी, जिसमें उन्होंने मस्ती के साथ जलक्रीड़ाओं का आनंद लिया।

ड्राइंग प्रतियोगिता: रचनात्मकता को आकर्षित करने के लिए ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों ने रंग-बिरंगी कलाकृतियां प्रस्तुत कीं।

डिस्को नाइट: बच्चों के उत्साह को देखते हुए एक रंगीन डिस्को नाइट भी आयोजित की गई, जहाँ उन्होंने डांस के माध्यम से अपनी ऊर्जा को व्यक्त किया।

स्वास्थ्य शिक्षा: बच्चों को स्वयं सलाद ड्रेसिंग और सैंडविच बनाने की कला में भी प्रशिक्षित किया गया, जिससे उन्हें स्वास्थकर खानपान की जानकारी मिली।

समन्वय खेल: समन्वय कौशल बढ़ाने हेतु बोतल उठाना, कप एकत्र करना जैसे कोऑर्डिनेशन गेम्स भी शामिल थे।

आचरण शिक्षा: एक संवेदनशील लेकिन बेहद उपयोगी सत्र में बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई, ताकि वे आत्मरक्षा और स्वयं की सुरक्षा समझ सकें।

सम्मान व समापन
आठवें दिन आयोजित समापन समारोह में प्रत्येक बच्चे को सहभागिता प्रमाण-पत्र (Participation Certificate) प्रदान किया गया, जिससे उनके आत्मविश्वास और खुशी का स्तर और बढ़ गया।

शिक्षक सहभागिता
इस कैंप के सफल आयोजन में विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं, विशेष रूप से आमिषा साह, एकता सिन्हा और लक्ष्मी कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने बच्चों का ध्यान रखते हुए हर गतिविधि को सफलतापूर्वक संचालित किया और उन्हें सीखने-मनोरंजन का उत्साहपूर्ण माहौल प्रदान किया। न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल के इस समर कैंप ने बच्चों को न सिर्फ ख़ुशी भरे पल दिए, बल्कि सीखने, स्वास्थ्य, स्वचेतनता तथा अभिव्यक्ति के लिए एक सकारात्मक मंच भी उपलब्ध कराया। इस आयोजन ने बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया और आने वाले आयोजनों के लिए एक प्रेरणादायी मिसाल कायम की।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close