
सराहनीय कार्य: ह्यूमैनिटी अध्यक्ष डॉ जैनेन्द्र नाहर व देवांशु मिश्रा ने रक्तदान कर बचाई मासूम बच्चे की जान…
ह्यूमैनिटी अध्यक्ष डॉ जैनेन्द्र नाहर व देवांशु मिश्रा ने रक्तदान कर बचाई मासूम बच्चे की जान…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ इंसान का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। अपने लिए तो सभी जीते है, पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। प्राप्त सूचनानुसार कई दिनों से इलाजरत सन्हौली निवासी 4 साल का बच्चा रूदल कुमार ब्लड की कमी को झेल रहा था और परिजन परेशान होकर यहां वहां घूम रहे थे। किसी ने बच्चे के परिजन को ह्यूमैनिटी अध्यक्ष का पता देकर उनके क्लिनिक में भेज दिया,जब डॉ नाहर ने बच्चे का होमोग्लोबिन देखा तो होमोग्लोबिन काफी कम था तो वो थोड़े चिंतित हो गए और परिजन को अविलंब ब्लड चढ़वाने का निर्देश दिया। जब परिजन कहीं से ब्लड की व्यवस्था नही कर पाए तो उन्होंने डॉ नाहर से मदत की गुहार लगाई। डॉ नाहर ने स्थिति को देखते हुए अपने मित्र और ह्यूमैनिटी के नियमित रक्तदाता देवांशु मिश्रा जी के साथ ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया और रक्तदान कर बच्चे को रक्तापूर्ति की। ह्यूमैनिटी टीम खगड़िया वासियों के लिए निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है।और पिछले 6 सालों से खगड़िया के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*