
खगड़िया: संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक…डीएम नवीन कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश…
खगड़िया: संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक…डीएम नवीन कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ मंगलवार 10 जून को जिले के नव पदस्थापित जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ पूर्व तैयारियों के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक का उद्देश्य संभावित बाढ़ से प्रभावी रूप से निपटने हेतु विभिन्न विभागों की तैयारियों की गहन समीक्षा करना था। इस बैठक में जिला स्तर के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें विशेष रूप से सिविल सर्जन, बाढ़ नियंत्रण विभाग (FCD), लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED), विद्युत विभाग (SDO विद्युत), पशुपालन, लघु सिंचाई, कृषि, मत्स्य पालन विभाग के प्रतिनिधि एवं प्रत्येक प्रखंड के नोडल पदाधिकारी सम्मिलित थे। अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से बैठक में जोड़ा गया, जिससे जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक सभी स्तरों तक पहुँची और समन्वय सुनिश्चित हुआ।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा एजेंडा के प्रत्येक बिंदु पर बारीकी से समीक्षा की गई, जिसमें आपदा से पूर्व अलर्ट मैकेनिज्म की तैयारी, राहत शिविरों की स्थिति और लोकेशन, संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान, दवा एवं चिकित्सा व्यवस्था की उपलब्धता, सुरक्षित पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, पशुओं के लिए चारे और चिकित्सकीय तैयारी, कृषि एवं मत्स्य क्षेत्र में संभावित नुकसान की भरपाई की योजना, विद्युत आपूर्ति और आवश्यक स्थानों पर DG सेट्स की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से प्रत्येक विषय पर अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया और निर्देश दिए गए कि बाढ़ से पहले सभी तैयारियाँ हर स्तर पर पूर्ण कर ली जाएं, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में आमजन को त्वरित राहत पहुँचाई जा सके।जिला प्रशासन संवेदनशीलता, तत्परता और समन्वय के साथ आम जनता की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*