
मधेपुरा : आवासीय सेंट्रल विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत का दिया प्रमाण…तीन छात्र सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी, रचा इतिहास – दिनेश कुमार, निदेशक
मधेपुरा : आवासीय सेंट्रल विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत का दिया प्रमाण…तीन छात्र सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी, रचा इतिहास – दिनेश कुमार, निदेशक 
मधेपुरा / कौशी एक्सप्रेस/ मधेपुरा जिले के शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए स्थानीय वार्ड 2 , डिग्री कॉलेज समीप लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आवासीय सेंट्रल विद्या मंदिर के तीन होनहार छात्रों ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 में सफलता प्राप्त कर जिले व अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। मालूम हो कि ये सभी छात्र अब सैनिक स्कूलों में कक्षा छह में दाखिला लेने के पात्र बन गए हैं। स्कूल के युवा व लोकप्रिय निदेशक दिनेश कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए जानकारी देते हुए बताया है कि सफल छात्रों में दिनेश कुमार यादव के पुत्र अवनीश कुमार, पिंटू यादव के पुत्र अंकित राज और विनोद कुमार यादव के पुत्र अमित कुमार शामिल हैं। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि छात्रों की इस सफलता के पीछे उनकी कठिन मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास की बड़ी भूमिका रही है।
वहीं आवासीय सेंट्रल विद्या मंदिर संस्थान की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सफल तीनों छात्रों को सैनिक स्कूल प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में शानदार सफलता पर शिक्षकों ने उन्हें पुरस्कृत कर उनकी हौसला बढ़ाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं पूर्व वार्ड पार्षद सह प्रदेश उपाध्यक्ष व विनीता भारती ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि मधेपुरा जिले के लिए भी गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि भविष्य में और अधिक छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखा जाना चाहिए है।
जानकार लोगों ने बताया कि आवासीय सेंट्रल विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने बड़ी संस्थाओं में प्रवेश लेकर स्कूल का नाम ऊंचा किया है। इससे पूर्व भी विद्यालय के कई छात्रों ने प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, अन्य संस्थानों में प्रवेश लिया है। विद्यालय प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि भविष्य में भी छात्रों को उच्च स्तरीय मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध करवाए जाएं, ताकि वे अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक दिनेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार, डॉ अशोक कुमार, प्रो किशोर यादव, शशि कुमार, कैलाश कुमार, मनीष कुमार, पिंटू यादव, दिनेश यादव, विनोद यादव, दिलखुश, अनीता कुमारी सहित सभी शिक्षक एवं परीक्षा में सफल हुए छात्र और उनके माता पिता उपस्थित थे।
सभी विद्यार्थी अपनी सफलता के लिए एक-दूसरे को बधाई दी और इसका श्रेय अभिभावकों ,गुरुजनों और विद्यालय को दिया।