ह्यूमैनिटी सचिव नवीन गोयनका ने नवरात्र में रक्तदान  कर बचाई मासूम बच्चे की जान…निभाया मानवता का धर्म…

ह्यूमैनिटी सचिव नवीन गोयनका ने नवरात्र में रक्तदान  कर बचाई मासूम बच्चे की जान…निभाया मानवता का धर्म…

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार रसौंक मारर के थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे के लिए देवदूत बने ह्यूमैनिटी के सचिव नवीन गोयनका ने ब्लड डोनेट कर ब्लड देकर उसकी जान बचाई. मालूम हो कि ब्लड का स्तर कम हो जाने के कारण डॉक्टर ने फरहान के परिजनों से अविलंब फरहान को ब्लड चढ़ाने को कहा ऐसे में सदर अस्पताल में ब्लड उपलब्ध नही रहने के कारण ब्लड बैंक की लैब तकनीशियन अनमोल खुशबू ने ह्यूमैनिटी के उपाध्यक्ष प्रणव प्रभात से संपर्क साधा,उपाध्यक्ष ने सचिव नवीन गोइन्का से रक्तदान करवा कर फरहान को रक्तापूर्ति की। ह्यूमैनिटी टीम हमेशा से कहती है”ना धर्म देखा करते हैं ना जात देखा करते हैं* हम ज़रूरतमंदों के हालात देखा करते हैं* आज नवरात्रि के पावन समय इसी को चरितार्थ करते आज ह्यूमैनिटी के सचिव नवीन गोइन्का जी। नवीन गोयनका की जमकर सराहना हो रही है. वहीं नवीन गोयनका द्वारा किए गए इस कार्य की चारों तरफ सराहना हो रही है. वहीं, बच्चे के परिजन बार-बार उन्हें का धन्यवाद देते नहीं थक रहे थे.

सचिव नवीन गोयनका ने बताया कि खगड़िया में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स की टीम नि:शुल्क कई वर्षों से मदद कर रहा है. इस ब्लड डोनेशन संस्थान का उद्देश्य ऐसे लोग की सहायता करना है, जो गरीबी या किसी अन्य मजबूरी की वजह से खून की कमी होने पर जान नहीं बचा पाते. ऐसे लोगों के लिए यह क्लब काम करता है.

 

  • .
  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close