बचपन प्ले स्कूल के होनहार बच्चों ने नौवीं वार्षिकोत्सव के अवसर पर अपने अद्भुत प्रदर्शन से आगंतुकों को किया मंत्र मुग्ध…

बचपन प्ले स्कूल के होनहार बच्चों ने नौवीं वार्षिकोत्सव के अवसर पर अपने अद्भुत प्रदर्शन से आगंतुकों को किया मंत्र मुग्ध…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 15 अप्रैल 2024 को स्थानीय लब्ध प्रतिष्ठ शिक्षण संस्थान बचपन प्ले स्कूल खगड़िया का नौवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मालूम हो ए बचपन स्कूल परिसर में शिक्षाविदों, डॉक्टर इंजीनियर,कलाकारों समाजसेवी, अभिभावको की मौजूदगी में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत हुई। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार सहित कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट खगड़िया जिले के मशहूर सर्जन डॉक्टर प्रेम कुमार पांड्या, शिक्षक नेता मनीष सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ अर्चना कुमारी, बचपन स्कूल की प्रबंध निदेशक पुष्पा कुमारी, जिला परिषद सदस्य शिक्षा सचिव प्रतिभा कुमारी,कोसी साइंस के मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योतिष मिश्रा,जिला शतरंज संघ के रंजीत कांत वर्मा, डेंटिस्ट डॉ जैनेंद्र नाहर,डेंटिस्ट डॉ अमित कुमार, समाजसेवी दीपक सिंहा, कलाकार चंपा राय, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास कुमार समेत स्कूल डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बताया गया है कि बचपन प्ले स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव जिसका नाम इस बार बचपन (फीस्ट) यानी बच्चों का उत्सव रखा गया था, बच्चों के विश्वास को बढ़ाने तथा उन्हे जीवन में बड़ी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर बेबी शो, रैंप वॉक, फैंसी ड्रेस, ग्रुप डांस, सोलो डांस,नाटक आदि का प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया। बेबी शो में प्रथम पुरस्कार तक्क्षवी सिंह , दूसरा पुरस्कार हर्षिता और तीसरा पुरस्कार डुग्गू के नाम रहा। रैंप वॉक में पहला पुरस्कार यशिका दूसरा पुरस्कार अथर्व मिश्रा और तीसरा पुरस्कार शगुन सिंह को मिला। फैंसी ड्रेस कंपटीशन में पहला पुरस्कार भाव्या, दूसरा पुरस्कार श्रेयश्री तथा तीसरा पुरस्कार सानवी भगत को मिला। सोलो डांस में माही नायक को पुरस्कार मिला। अंशिका प्रिया रूपांशी मिश्रा और देवांश को भी स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल राकेश कुमार ने कहा कि आने वाले समय में बचपन को बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार होना होगा। शिक्षक नेता मनीष सिंह ने कहा कि बचपन अपने अभिभावकों से किए गए वादों को पूरा करने में सक्षम है और करता है। डॉक्टर प्रेम कुमार पांडे ने कहा कि बचपन प्ले स्कूल खगड़िया बिहार में ही नहीं इंडिया लेवल पर भी अपने काम के बल पर लीडरशिप अवार्ड जीत कर जिले को गौरवान्वित करने का काम किया है। डॉ जैनेंद्र नाहर ने कहा कि बचपन खगड़िया के अभिभावकों के लिए एक वरदान से कम नहीं है। इस अवसर पर अभिभावकों ने भी बचपन स्कूल के क्रियाकलापों को सराहा। कार्य का प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ। नन्हे बच्चों में शिक्षा और ज्ञान के देवता की स्तुति में गीत गाते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया कि दुनिया में रचनात्मक और कुशलता एवं सीखने की प्रवृत्ति बनी रहे। डॉ की कड़ी में स्पेशल गेस्ट के रूप में मातृ सदन के डॉ एम डी मजहर सुल्तान एवं जिन्नत रहमान भी कार्यक्रम में मौजूद थे। बचपन में बच्चों के संपूर्ण विकास को ध्यान में रखा जाता है यह बचपन का अपना मंच था बच्चों ने यहां एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किया और लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया विभिन्न लोक नृत्य को प्रस्तुत कर बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों की रंग बिरंगी परिधान का भी प्रदर्शन किया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने स्कूल की प्रबंध निदेशक पुष्पा कुमारी को स्कूल के तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें और इसी तरह अच्छे-अच्छे कार्यक्रम बनाने की आवश्यकता बताई। डेंजरस डांस कंपनी के मास्टर सुमित का भी इस कार्यक्रम में अहम योगदान रहा सारे शिक्षिका का भी मेहनत साफ-साफ देखा जा सकता था कार्यक्रम शानदार और जानदार रहा।

 

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market
Sat, 15 Mar
+32°C
Sun, 16 Mar
+30°C
Mon, 17 Mar
+28°C
Tue, 18 Mar
+28°C
Wed, 19 Mar
+30°C
Thu, 20 Mar
+32°C
Fri, 21 Mar
+31°C
Sat, 15 Mar
+32°C
Sun, 16 Mar
+30°C
Mon, 17 Mar
+28°C
Tue, 18 Mar
+28°C
Wed, 19 Mar
+30°C
Thu, 20 Mar
+32°C
Fri, 21 Mar
+31°C

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
06:20