
जन वितरण प्रणाली विक्रेता परमानंद साह की मनमानी हुई उजागर…नियम के विरुद्ध पोश मशीन लेकर उपभोक्ताओं के घर पहुंच लिया अंगूठे का निशान…विभाग मौन ?
जन वितरण प्रणाली विक्रेता परमानंद साह की मनमानी हुई उजागर…नियम के विरुद्ध पोश मशीन लेकर उपभोक्ताओं के घर पहुंच लिया अंगूठे का निशान…विभाग मौन ?
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जिले के विभिन्न अखवारों के सुर्खियों में बेलदौर प्रखंड अंतर्गत पचौत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता परमानंद साह के कारनामे प्रकाशित हुए हैं।
मालूम हो कि प्रकाशित तस्वीर में डीलर परमानंद साह अपने दुकान से चार किलो मीटर दूर सकरोहर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चक्रमाणिया मुसहरी पहुंचकर लाभुक के अंगूठे का निशान लेते हुए नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रेस को बताया कि नामजद डीलर द्वारा अंगूठे का निशान लेने के बाद दुकान पर बुलाकर राशन देते हैं, इतना ही नहीं कम राशन भी देते हैं।
जानकर लोगों ने बताया है कि पोश मशीन दुकान पर ही रखना है और लाभुक को वहीं अपना थम देना है।
विदित हो कि जिले में बहुत ऐसे डीलर की शिकायत संबंधित अधिकारियों के पास पहुंचती है लेकिन मामला रफा दफा हो जाता है। कुछ पर कार्यवाई होती है लेकिन इन जन वितरण प्रणाली विक्रेता को किसी भी कार्रवाई से डर नहीं है।
उक्त डीलर के कारनामे प्रकाशित होने के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा विधि सम्मत कारवाई नहीं हो सकी है। आखिर क्यों ?
अपना नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कार्डधारी ने बताया कि हर यूनिट पर दो किलो अनाज का चढ़ावा चढ़ाना एक अघोषित नियम बन चुका है।
जिले ही नहीं प्रदेश में राशन डीलरों की ऐसी कई वीडियो सामने आ चुकी हैं। जिनमें राशन की कालाबाजारी की बात स्वीकार कर चुके हैं। जनता ने भी ऐसे लोगों की कई बार शिकायत की है। लेकिन इन राशन डीलरों के खिलाफ तो कार्रवाई हो जाती है, लेकिन कार्रवाई राशन डीलर से आगे किसी सरकारी कर्मचारी तक आज तक नहीं पहुंची है।जिले भर में राशन की दुकानों पर कम राशन देने की शिकायतें आए दिन आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से लेकर डीएम के दरबार तक पहुंचती हैं। बावजूद इसके शिकायत कर्ताओं को पूरा राशन नहीं मिल पाता है।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress