खगड़िया: अलौली राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव एवं फरकिया मिशन संस्थापक किरणदेव यादव के संयुक्त नेतृत्व में जनविरोधी कानून के विरुद्ध आंदोलन मार्च…पूर्णतः अलौली रहा बंद…

खगड़िया: अलौली राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव एवं फरकिया मिशन संस्थापक किरणदेव यादव के संयुक्त नेतृत्व में जनविरोधी कानून के विरुद्ध आंदोलन मार्च…पूर्णतः अलौली रहा बंद… अलौली/कोशी एक्सप्रेस/ राजद एवं फरकिया मिशन के संयुक्त बैनर तले अलौली में बंद एवं सडक जाम किया। जिसका नेतृत्व राजद प्रखंड अध्यक्ष सुवोध यादव एवं फरकिया मिशन के संस्र्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया । सुबोध यादव ने कहा कि जबतक एन आर सी, सीएए कानून वापस नहीं होगा , तबतक राजद का आँदोलन जारी रहेगा । किरण देव यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून असंवैधानिक जनविरोधी एवं काला कानून है , उन्होंने कहा कि इससे देश की एकता अखंडता संप्रभूता आपसी प्रेम शांति सद्भाव भाईचारा अस्मिता पर खतरा उत्पन्न होगा । विश्व के सबसे बड़े धर्मनिरपेक्ष देश में गंगा जमुनी तहजीब को बचाने की जरुरत है । राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी रामवृक्ष सदा ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है । यह सराकर देश को बांटना चाहती है , उन्होंने कहा कि इस नापाक मंसूबे में मोदी को कामयाब होने नहीं देंगे । आदंोलनरत नेताओं ने कहा कि बंद पूर्णतः सफल रहा है । बंद आंदोलन में उक्त कानून कीे प्रति जलाई गई तथा सीएए को बहिष्कार करने की आम जनता से अपील की गई ।
बंद के समर्थन में प्रबीण कुमार, सज्जन पासबान, जनार्दन यादव , अविनाश यादव , सुशील, अबध किशोर, गिरीश , मुलायम , प्रकाश , कांग्रेस के अध्यक्ष बिनोद राम , मो इजराईल , मो नसीम जाबेद , दानबीर यादव , गजेंद्र हिमांशु आदि ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई – आपस में सब भाई भाई , सबने मिलकर देश बनाई के नारों को बुलंद किया । अलौली में दुकानें, यातायात बंद दिखे । सी ओ एवं थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौजूद थे । कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close