खगड़िया: आमरण अनशन का आठवाँ दिन: शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष व क्रान्तिकारी शिक्षकनेता मनीष सिंह 16 दिसंबर से आमरण अनशन पर…हर बार शिक्षा विभाग आश्वासन का लाॅलीपाॅप दिया .. लेकिन मांगो पर कार्रवाई नहीं हुई… आखिर क्यों ?- मनीष सिंह…

खगड़िया: आमरण अनशन का आठवाँ दिन: शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष व क्रान्तिकारी शिक्षकनेता मनीष सिंह 16 दिसंबर से आमरण अनशन पर…हर बार शिक्षा विभाग आश्वासन का लाॅलीपाॅप दिया .. लेकिन मांगो पर कार्रवाई नहीं हुई… आखिर क्यों ?- मनीष सिंह… पुरुषोत्तम कुमार की खास रिपोर्ट:
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ विगत 16 दिसंबर 2019 से क्रान्तिकारी शिक्षक नेता, शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष सिंह शिक्षा विभाग में ब्याप्त अनियमितताओं के विरुद्ध अपनी पन्द्रह सूत्री मांगों के लिए आमरण अनशन पर बैठकर संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने का साहस किया है। आश्चर्य है कि आज दिनांक 23 दिसंबर 2019 को अनशन का आठवां दिन बीत रहा है, लेकिन जिले के शिक्षकों एवं पीड़ित नागरिकों की जायज समस्याओं का निष्पादन संबंधित विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा नहीं किया जा सका है।
सूत्रों का कहना है कि 20 दिसंबर को शिक्षक नेता मनीष सिंह द्वारा आहूत अनशन में मनीष प्रियदर्शी, सुधा कुमारी और अमृता कुमारी भी शिक्षकों की मांगो के लिण् समाहरणालय मुख्यद्वारा अनशन स्थल पर बैठ गये हैं। इसके बाद 21 दिसंबर को शिक्षक नेता पंकज कुमार भी अनशन में शामिल हो गये हैं। इतना ही नहीं वीआईपी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत सहनी ने समर्थन देते हुए अनशन पर बैठकर शिक्षकों के प्रति अपनी पार्टी का नैतिक समर्थन दिया है। बताया गया है कि अब 15 सूत्री मांगों में 23 सूत्री मांगों को भी शामिल कर दिया गया है।
अनशन स्थल पर संघर्षरत शिक्षकों ने बताया कि संबंधित विभाग के जिला शिक्षा पदा. द्वारा आश्वासन देने के वाबजूद ईमानदारीपूर्वक क्रियान्यवयन नहीं किया गया, अतः ऐसे वायदे सिर्फ झूठी टोकरी में पड़े रहे।
मालूम हो कि आमरण अनशन पर बैठने की बाध्यता पर जिला प्रशासन द्वारा ससमय संज्ञान नहीं जिया जाना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है।
विश्वस्तसूत्रों से जानकारी मिली है कि शिक्षक नेता मनीष सिंह एवं अन्य अनशनकारियों को सदर सीओ की उपस्थिति में थाने की पुलिस सदर अस्पताल ले गई थी, लेकिन पीड़ित अनशनकारियों ने पुनः अनशन स्थल पर पहुंचकर आन्दोलन को जारी रखा है।
अनशन का समर्थन करनेवालों में नूतन कुमारी, मनोज कुमार, नारायण, मुकेश, चंदन, रविशंकर, दयानंद रजक, प्रभास कर्ण, अजय, आमोद, दिलीप चौधरी, आलोक रंजन, रणजीत, अजय अंजना, विंध्यवासिनी कुमारी, ममता कुमारी, रवि राजकुमार, एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के नाम शामिल है।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close