खगड़िया: डाॅ विवेकानंद द्वारा आहूत महापंचायत में दलित-महादलित सहित सभी समुदाय के 800 लोग हुए शामिल…दर्ज आरोपों की पड़ताल व चर्चा हुई… पीड़ित लोगों को कोर्ट कचहरी की वजाय आपसी मेल मिलाप के जरिये समाज में सद्भावना कायम करने की जरुरत है-केदार पासवान
खगड़िया: डाॅ विवेकानंद द्वारा आहूत महापंचायत में दलित-महादलित सहित सभी समुदाय के 800 लोग हुए शामिल…दर्ज आरोपों की पड़ताल व चर्चा हुई…
पीड़ित लोगों को कोर्ट कचहरी की वजाय आपसी मेल मिलाप के जरिये समाज में सद्भावना कायम करने की जरुरत है-केदार पासवान… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ कल दिनांक 22 दिसंबर 2019 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत स्थानीय चित्रगुप्तनगर स्थित टाउन हाॅल में डाॅ विवेकानंद द्वारा महापंचायत आयेाजित की गई।
मालूम हो कि उद्घोषित महापंचायत में जिले के सभी क्षेत्रों एवं सभी समुदाय के लोगों ने डा. विवेकानंद और उनके भाई ई. धर्मेन्द्र कुमार पर परमानदंपुर निवासी किरानी पासवान द्वारा दर्ज आरोपों की पड़ताल व चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि उक्त दलित व महादलित समाज के कुल 753 नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस मामले को अनावश्यक करार दिया। बताया गया है कि डा. विवेकानंद के विरुद्ध हरिजन एक्ट अन्तर्गत मामला दर्ज करानेवाले किरानी पासवान के समर्थकों को भी महापंचायत में शामिल होने का ससम्मान आमंत्रित किया गया था लेकिन वे ऐन मौके पर महापंचायत में उपस्थित नहीं हुए।
मालूम हो कि डा. विवेकानंद ने अपनी दूरदर्शिता का परिचय देतेहुए जिले के दलित व सभ्रान्त नागरिकों को आमंत्रण देकर सामाजिक तौर पर सद्भावना कायम करने की कोशिश की गई है। अन्ततः उक्त महापंचायत में सार्वजनिक रुप में सहमति बनी कि दलित, पिछड़े और पीड़ित नागरिकों को कोर्ट कचहरी और पुलिस थाने में रपट लिखने में अपना समय बर्वाद करने की जरुरत नहीं है, इसके पूर्व सामाजिक स्तर से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
महापंचायत में लक्ष्मण सदा, संजय पासवान, सुभाष रजक, होरिल पासवान, अरविंद कुमार दास, रणजीत, राजकिशोर, शंकर तांती, कुली रजक, योगेन्द्र रजक सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
विदित हो कि महापंचायत की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद केदार पासवान द्वारा की गई और संचालन रणजीत रमण ने की।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।