जदयू कार्यालय खगड़िया में राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन के निधन पर शोक सभा आयोजित
जदयू कार्यालय खगड़िया में राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन के निधन पर शोक सभा आयोजित..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 26 जुलाई 2024
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राष्ट्रीय महासचिव दिवंगत राजीव रंजन की आत्मा की शांति के लिए जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित किया गया। सर्वप्रथम नेताओं ने स्वर्गीय राजीव रंजन के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। साथ ही उनके पवित्र आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया।
जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने उनके निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजीव रंजन सर के असामयिक निधन से हम और हमारे जदयू परिवार काफी मर्माहत हैं।वे एक मिलनसार, मृदुभाषी व कुशल राजनेता थे।पार्टी और पार्टी के सर्वमान्य नेता व बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये विकास कार्यों को मजबूती के साथ बेबाक अपना पक्ष रखते थे,जो अब उनकी अनुपस्थिति काफी खलेगी। उनके निधन से जदयू को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है।उन्होंने इस दुख की घड़ी में उनके परिजन को दुख सहने की शक्ति के लिए ईश्वर से कामना किया।
जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य नीलम वर्मा ,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दन कश्यप,राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य अजय मंडल ,प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री , अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल तथा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो0 शहाव उद्दीन ने कहा कि श्रद्धेय राजीव रंजन बाबू स्वच्छ राजनेता – समाजसेवी और जदयू के सच्चे सिपाही हीं नहीं जदयू के एक निर्भिक बुलंद आवाज थे।उनकी कृति सदैव स्मरणीय रहेगी।
इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, जिला महासचिव मो0 फिरदोस आलम,पंकज कुमार चौधरी,अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह,पूर्व नगर पार्षद् वीरेन्द्र पासवान,राजीव कुमार ठाकुर एवं विजय सिंह आदि पार्टी के दर्जनों नेताओं ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन के निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त किया।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress