खगड़िया: कल 20 जुलाई को बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर इण्डिया गठबंधन का निकलेगा प्रतिरोध मार्च : मनोहर यादव, राजद जिलाध्यक्ष
खगड़िया: कल 20 जुलाई को बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर इण्डिया गठबंधन का निकलेगा प्रतिरोध मार्च : मनोहर यादव, राजद जिलाध्यक्ष
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस / आज 19 जुलाई 2024 को इण्डिया गठबंधन खगड़िया की बैठक कृष्णापुरी बलुआही स्थित राजद जिला कार्यालय में राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में कल यानि 20/7/024 शनिवार को इंडिया गठबंधन के राज्यव्यापी आह्वान पर बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने को लेकर की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कि इंडिया गठबंधन के सभी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता अपने -अपने पार्टी के झंडे को लेकर नगरपालिका रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में 12 बजे दिन तक अधिक से अधिक संख्या में पहुचेंगे और काँग्रेस कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाल कर राजेंद्र चौक, रेलवे फ्लाय ओभरब्रीज होते हुए समाहरणालय पहुँचकर जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौपेंगे।
बैठक में उपस्थित सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार, सीपीआई के राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभाशंकर सिंह,कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार भानुप्रताप उर्फ गुड्डू जी,सीपीआई जिला सचिव प्रभाकर सिंह,वीआईपी जिलाध्यक्ष मनोहर साहनी,सीपीएम के जिला नेता सुरेन्द्र प्रसाद, माले नेता प्राणेश कुमार एवं राजद नेता अजीत सरकार ने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं व लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ इंडिया गठबंधन दलों के द्वारा बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में 20 जुलाई को प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा।
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि राज्य में जिस प्रकार अपराध की घटनाएं बढ़ते जा रही है और अपराधियों के मन में पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो गया है।पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल कायम है क्योंकि शासन व्यवस्था थके हुए हाथों में है रिटायर अधिकारी शासन चला रहे हैं। बीते रात खगड़िया के अलौली में एक चालीस वर्षीय महिला को अपराधियों ने चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल दिया और वह भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती है और उसकी स्थिति नाजुक है।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress