खगड़िया: कोशी कॉलेज मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर महिला -पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन रोमाचंक रहा… खेल प्रतियोगिता में आपसी सदभाव बना रहना चाहिए- विक्रम यादव/ युवा जदयू जिलाध्यक्ष

खगड़िया: कोशी कॉलेज मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर महिला -पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन रोमाचंक रहा… खेल प्रतियोगिता में आपसी सदभाव बना रहना चाहिए- विक्रम यादव/ युवा जदयू जिलाध्यक्ष…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ स्थानीय कोशी कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर महिला -पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज मैच के अतिथि के रूप में युवा जिलाध्यक्ष जनता दल यू खगड़िया के विक्रम यादव, पंचायती प्रकोष्ट के राजद के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार राजा चैधरी, रालोसपा के नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर धर्मेद्र ,कोशी कॉलेज के प्राचार्य एस आर चन्देल,सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मोहन ,बबलु मंडल, मनपुर्णी कालिके पूजा समिति के प्रकाश राम, हॉकी खगड़िया के अध्यक्ष राज कुमार फोगला, उपाध्यक्ष हेमा भारती, रंजीत कांत वर्मा,हनी रेस्टुरेंट के डायरेक्टर राज हर्ष कुमार सहित मैच के संचालन के लिए तकनीकी पदाधिकारी के अमर भारती, मुन्ना सिंह, राजीव कजमार,रवि रोशन,रामबली कुमार,शम्भू कुमार,अपराजित कुमारी,काजल कुमारी,बिट्टू सिंह, नरेश कुमार चैहान, सहयोगी की भूमिका में राकेश कुमार,रणधीर कुमार,अंजू कुमारी,समीर कुमार,कृष्णा कुमार राजा कुमार शामिल हुए।
मालूम हो कि स्थानीय कोशी कॉलेज मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर महिला -पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज दिनांक 23.12.19 को प्रथम मैच पुरूष बर्ग में कैमूर और पटना के बीच हुआ । निर्धारित 60 मिनट में पटना ने कैमूर को 5-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, वही दूसरा मैच पी एन मेहता एकडेमी मुजफ्फरपुर और भोजपुर के बीच था जिसमे निर्धारित समय मे दोनों टीम ने 5-,5 की बराबरी पर रहा। जिसमे पेनलाटी शूट आउट में पी एन मेहता ने 2 के मुकाबले 3 गोलो से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीं तीसरा मैच लखिसराई और सारण के बीच था जिसमे सारण की टीम ने निर्धारित समय मे 2-0 से पराजित कर अगले चक्र में सारण प्रवेश किया। वही आज का चैथा मैच वैशाली और भागलपुर के बीच खेला गया जिसमे वैशाली ने भागलपुर को 5-0 से पराजित किया । वही महिला बर्ग में वही दूसरे मैच में नालंदा और खगड़िया के बीच था जिसमे खगड़िया की महिला टीम ने नालंदा को एक तरफा मुकाबले में 6-0 से पराजित किया, वही पूर्णिया और लखिसराई के मैच में बीच आयोजित मैच में पूर्णिया ने लखीसराय को 4-0 से पराजित की । वही अंतिम मैच खगड़िया और भागलपुर के बीच था जिसमे भागलपुर की को खगड़िया की टीम ने एक तरफ मुकाबले में 5-0 से पराजित कर अगले चक्र में क्वार्टर फाइनल की टीम इस प्रकार है –
(पुरुष बर्ग)
1.वैशाली बनाम पटना
2.पी एन मेहता अकादमी मुजफ्फरपुर /सारण
3.बक्सर /आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी दानापुरध्
4.मुजफ्फरपुर/खगड़िया
महिला बर्ग क्वार्टर फाइनल को टीम इस प्रकार है-
1.पटना /ईस्ट चम्पारण
2.भागलपुर/खगड़िया
3.सिवान/गवर्मेन्ट हाई स्कूल शास्त्रट्रीनागर1-0
4.बक्सर /पूर्णिया

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close