पटना: चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर चित्रांश समाज जन कल्याण समिति की बैठक में लिया गया संकल्प : प्रदीप कुमार सिन्हा
पटना: चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर चित्रांश समाज जन कल्याण समिति की बैठक में लिया गया संकल्प : प्रदीप कुमार सिन्हा
पटना/कोशी एक्सप्रेस/ चित्रांश समाज जन कल्याण समिति (अंबेडकर पथ, पटना) के तत्वाधान में श्री चित्रगुप्त पूजनौत्सव की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
चित्रांश समाज जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा तथा सभा का संचालन एन के श्रीवास्तव ने किया।
मालूम हो कि उक्त बैठक में मौजूद सभी लोगों ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी श्री चित्रगुप्त पूजा हर वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम से मनाया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चित्रगुप्त पूजा के दिन सामुहिक भाई भोज होगा.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए चित्रांश परिवार के कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि दीपावली के दूसरे दिन कृष्ण पक्ष के द्वितीया तिथि को कायस्थ समाज अपने अराध्य की पूजा-अर्चना के लिए कलम दवात की पूजा करते हैं। धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान चित्रगुप्त यमराज के सहायक है, जो स्वर्गलोक का लेखा-जोखा रखते हैं।
पाप पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त जी की सामूहिक पूजा आगामी 15 नवंबर 2023 को स्थानीय अंबेडकर पथ ,बेली रोड स्थित गणपति हाल में आयोजन किया जाएगा। उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना सुझाव दिया कि स्वच्छ पर्यावरण की दृष्टि से इस वर्ष पॉलिथीन मुक्त पूजा पंडाल व्यवस्था रखी जानी चाहिए। पूजन के दौरान स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की हम सबों की जिम्मेदारी है।
बैठक में संरक्षक शशि भूषण प्रसाद वर्मा, संजय सहाय, महासचिव एनके श्रीवास्तव, मनोज सैंडवार, उपाध्यक्ष देवेंद्र लाल, रीता सिन्हा, समीर कुमार, संगठन मंत्री मिथिलेश कुमार सिन्हा , ई किशोर कुमार, विश्वजीत कुमार सिन्हा, राकेश प्रभात, संतोष कुमार कर्ण, संजय वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
- .
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress