खगड़िया: Bachpan Play स्कूल के बच्चों ने मनाया National Education Day…
खगड़िया: Bachpan Play स्कूल के बच्चों ने मनाया National Education Day…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज बचपन प्ले स्कूल में नेशनल एजुकेशन डे मनाया गया। मालूम हो कि बच्चों को पहले मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन के बारे में वीडियो के माध्यम से दिखाया गया। मौलाना आजाद के बारे में बताते हुए बचपन प्ले स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने बच्चों को बताया कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का असली नाम अबुल कलाम ग़ुलाम मुहियुद्दीन था। वह मौलाना आज़ाद के नाम से प्रख्यात थे। मौलाना अबुल कलाम आज़ाद भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। मौलाना आज़ाद कई भाषाओँ जैसे अरबी, इंग्लिश, उर्दू, हिंदी, पर्शियन और बंगाली में निपुण थे। मौलाना आजाद किसी भी मुद्दे पर बहस करने में बहुत निपुण जो उनके नाम से ही ज्ञात होता है . उन्होंने धर्म के एक संकीर्ण दृष्टिकोण से मुक्ति पाने के लिए अपना उपनाम “आज़ाद” रख लिया। मौलाना आज़ाद स्वतंत्र राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान के लिए मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को मरणोपरांत 1992 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया । बच्चों ने नेशनल एजुकेशन डे के अवसर पर एक रैली भी निकाली उनके हाथ में तख्ती थी जिस पर सुंदर-सुंदर नारे लिखे हुए थे। स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युमन कुमार ने कहा कि वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, पत्रकार और लेखक थे. मौलाना अबुल कलाम आजाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं. उन्हें भारत के पहले शिक्षा मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने देश की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने और इसे सभी के लिए सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. बच्चों ने मौलाना कलाम के तैलीय चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया ।इस अवसर पर स्कूल के टीचर तथा अभिभावक मौजूद थे।
- .
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress