छठ पर्व के अवसर पर रहीमपुर में नाटकों का हुआ सफल मंचन… कलाकारों को किया गया पुरस्कृत : शास्त्री 

छठ पर्व के अवसर पर रहीमपुर में नाटकों का हुआ सफल मंचन… कलाकारों को किया गया पुरस्कृत : शास्त्री

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत युवा नाट्यकला परिषद्, नन्हकू मंडल टोला के सुनहले रंगमंच पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा पोछ लो सिन्दूर उठा लो बन्दूक तथा सिन्दूर और अर्थी नामक सामाजिक नाटक का सफल मंचन किया गया।नाटक का उद्घाटन खगड़िया विधायक छत्रपति यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान तथा पूर्व जिला पार्षद् कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना भाई अधिवक्ता ने संयुक्त रूप से रीबन काटकर किया ।नाटक में पूर्व मुखिया मक्खन साह ,युवा नाट्यकला परिषद् के सचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, महेश शर्मा, गुलशन, जॉनसन ,मनीष, सावन,बिक्रांत विष्णु ,राजा,अमन,रंजन,पिन्टू, रंजय,गुलशन ग्रोवर, राको,जितेन्द्र, अमरेश फूच्ची, बसंत, कृष्ण कुमार आदि कलाकारों ने बेहतर अभिनय प्रस्तुत किया।

वहीं पूर्व निर्देशक प्रेमचंद साह, पूर्व सरपंच सेवा निवृत शिक्षक देवनन्दन प्रसाद यादव, प्रोफेसर डॉ0 विनय कुमार बब्लू, डॉ0 संतोष कुमार संत उर्फ पप्पू,कनीय वैज्ञानिक डॉ0 अमित कुमार,कुमार विकास,डॉ0 निरंजन कुमार, वीरप्रकाश यादव ,निर्देशक शशि भूषण शर्मा, सह निर्देशक रामवालक प्रसाद यादव ,दृश्य सज्जा निर्देशक अर्जुन प्रसाद यादव, रूप सज्जा राम नरेश पोद्दार,उद्घोषक सच्चिदानन्द प्रदीप,सेवा निवृत्त शिक्षक सोनेलाल पासवान, रणधीर कुमार ,प्रफुल्ल चन्द्र घोष,मौसम कुमार गोलू,संजय पासवान अधिवक्ता,धर्मदेव प्रसाद यादव ,परिषद् के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद यादव,कोषाध्यक्ष शिक्षक वशिष्ठ पोद्दार,सह कोषाध्यक्ष डॉ0 रंजन साह,सुमन कु यादव,ललन पोद्दार,अरूण पासवान अधिवक्ता,पहाड़ी यादव,रूपेश पोद्दार,विजेन्द्र कुमार,शिक्षक संजीत साह ,अमोद यादव,शिक्षक जीवन शर्मा,बिभूति कु ज्वाला,शम्भु यादव,अंकेश कुमार,शिक्षक धर्मेन्द्र पासवान, शिक्षक संतोष कुमार पा0,नरेन्द्र कुमार,ऋषि यादव,सज्जन पोद्दार,श्रवण कुमार एवं वशिष्ठ यादव आदि गणमान्य व्यक्ति नाटक उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित थे।
नाटक समापन के दौरान स्थानीय मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर तथा फूलेना चौधरी के द्वारा युवा नाट्यकला परिषद् के पदाधिकारियों एवं सभी कलाकारों को अंगवस्त्र व मेडल से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।बाहर से आये कलाकारों ने अपना अपना नृत्य कला प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।नाटक मंचन कार्यक्रम के सफलता में ग्रामीणों की अहम भूमिका रही ।जबकि मुफ्फसिल थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ दर्शक दीर्घा में शांति-सौहार्द बनाये रखने में उत्कृष्ट योगदान दिया।

  • .
  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close