आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने पांचसूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन कार्यक्रम

आँगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने पांच सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष किया धरना प्रदर्शन कार्यक्रम…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 03 नवम्बर को बिहार राज्य आँगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिले भर की आँगनबाड़ी सेविका -सहायिका ने अपनी पांचसूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया।अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।वहीं संविदा कर्मी महा संघ के प्रदेश प्रवक्ता सह जिला अध्यक्ष राकेश कुमार शास्त्री ने इनके आन्दोलन का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज ठहराया।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति की जिला महासचिव सह राज्य सचिव कुमारी निर्मला ने कहा कि सरकार की दोरंगी नीति नहीं चलेगी।आज आसमान छूती महंगाई के दौड़ में हमलोग अल्प मानदेय पर मूल कार्यों के अलावे टीकाकरण, पल्स पोलियो, विटामिन ए,मलेरिया,फाइलेरिया एवं परिवार नियोजन आदि सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों को करते आ रहे हैं लेकिन मानदेय की राशि इतनी कम है कि किसी के पूछने पर अपनी तनख्वाह बोलने में भी शर्म आती है।ये मानदेय एक बंधुआ मजदूर से भी बहुत कम है।हमलोगों को समान काम के बदले समान वेतन और सेवा स्थायी व वेतनमान हो अन्यथा हमलोग अपनी मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आन्दोलन का शंखनाद करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमलोगों से बगैर आदेश पत्र जारी किये डरा धमका कर अन्यत्र जगह भी कराया जाता है जो हम कर्मियों का शोषण-दोहन है।इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।मिनी आँगनबाड़ी सेविका सहायिका का काम दोगुना और मानदेय आधा की नीति मानवाधिकार का हनन है।
श्रीमती निर्मला ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 10 हजार करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्यूटी भुगतान सुनिश्चित करने,केंद्र सरकार के द्वारा सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए क्रमशः ग्रेड सी व ग्रेड डी में समायोजित करने तक सेविकाओं का 25 हजार तथा सहायिका का 18 हजार प्रतिमाह मानदेय सुनिश्चित करने, योग्य सहायिका को सेविका पद पर बहाली में 10 अंक बोनस देने का प्रावधान करने,सेविका,सहायिका एवं पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर अविलंब बहाली करने तथा पूर्व के समझौते के आलोक में हमारी मांगे को सरकार पुरा करें ,अन्यथा हमलोग सरकार का ईंट से ईंट बजा देंगे।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में उपाध्यक्ष वीणा कुमारी यादव,कोषाध्यक्ष गीता कुमारी,कुमारी कमला,मीनाक्षी कुमारी, सिंकी कुमारी,अनिता देवी, गौरी देवी, विन्दू देवी, कुमारी कंचन माला,अंजूम आरा,रविन्द्र कुमार, मनोज यादव, आशा कुमारी, आजाद कुमार, विजय कुमार व जवाहर कुमार आदि उपस्थित थे।

  • .
  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close