मीना गुप्ता खंडेलिया ने नगर वासियों को फूलों की होली व सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया आमंत्रित … 15 मार्च को होटल अशोका में होगा भव्य आयोजन : संजय खंडेलिया
मीना गुप्ता खंडेलिया ने नगर वासियों को फूलों की होली व सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया आमंत्रित …
15 मार्च को होटल अशोका में होगा भव्य आयोजन : संजय खंडेलिया
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ जिले व प्रदेश में 2 वर्षों तक कोविद 19 की वजह से होली जैसे महान त्योहारों से लोग वंचित थे लेकिन इस वर्ष होली मनाने और सौहार्द कायम रखने का अवसर मिला है।
मालूम हो कि खगड़िया में भी फागुन महोत्सव मनाने का लोगों के दिलों में अलग अलग अंदाज रहा है। इस वर्ष स्थानीय होटल अशोका (विश्वनाथ गंज परिसर ) में भावी नगर सभापति प्रत्याशी मीना गुप्ता खंडेलिया व भाजपा ओबीसी मोर्चा बिहार प्रदेश परवक्ता संजय खंडेलिया ने संयुक्त रूप से फागुन महोत्सव के अवसर को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया है।
संजय खंडेलिया ने प्रेस को बताया कि इस अवसर पर फूलों की होली, स्वरुचि भोज सहित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में नाट्य मंचन की भव्य प्रस्तुति मुंबई, आगरा व बनारस के कलाकारों द्वारा होगी।
बताया गया है कि उक्त कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोगों सहित भाजपा के वरीय नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं मीडिया कर्मियों को होली मिलन समारोह में आमंत्रित करते हुए अनुरोध किया गया है कि इस उत्सव को सफल बनाने में अपनी भूमिका दर्ज कराने की कृपा करें।
वहीं संजय खंडेलिया तथा मीना गुप्ता खंडेलिया ने संयुक्त रूप से कहा कि फागुन महोत्सव के माध्यम से वे नगर वासियों के दिलों में स्नेह व सद्भावना कायम करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि नगर के विकास, समृद्धि और भाईचारा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक