दल बदल : RJD नेता अमित उर्फ पप्पू अपने समर्थकों के साथ JDU का दामन थामा… राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म…
दल बदल : राजद नेता अमित उर्फ पप्पू अपने समर्थकों के साथ जदयू का दामन थामा… राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 12 मार्च 2022 कचहड़ी रोड स्थित जदयू कार्यालय में ज़िलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व में युवा राजद के प्रदेश महासचिव, पूर्व नगर पार्षद्, मजबूत और अनुभवी राजद नेता अमित कुमार उर्फ पप्पू यादव ने धर्मेन्द्र यादव उर्फ धारो यादव,अनुज ठाकुर, राजेश यादव,नीरज यादव व ईश्वरीलाल सदा सहित दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए। जिलाध्यक्ष बब्लू मंडल ने जदयू का प्रतीक चिह्नयुक्त अंग वस्त्र, बुके एवं माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।
अमित कुमार उर्फ पप्पू यादव को राजनीति विरासत में मिली है। वे खगड़िया के बहुचर्चित सांसद रहे स्वर्गीय रामशरण यादव के नाती व राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता के रूप में राजनीति में अपनी गहरी पहचान बनाये है। जिले के राजनीत समेत प्रदेश में भी अमित कुमार उर्फ पप्पू यादव की अच्छी पकड़ रही है।
इस मौके पर जदयू ज़िलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा है की अमित कुमार उर्फ पप्पू यादव एवं उनके समर्थकों के जदयू में आने से पार्टी और पार्टी के नेता नीतीश कुमार का हाथ मजबूत होगा।पप्पू यादव जी हमारे पुराने ऊर्जावान साथी हैं।अपेक्षा है कि पार्टी के सांगठनिक सुदृढ़िकरण में इनकी भूमिका अहम होगी । साथ ही श्री मंडल ने जदयू में आए हुए सभी नये सदस्यों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दिया ।
वही जदयू में शामिल होने पर अमित कुमार पप्पू यादव ने कहा कि राजद में कार्यकर्ताओं का कोई पूछ व सम्मान नहीं होती है। उपरगामी लोगों को ही राजद नेतृत्व के द्वारा महत्व दिया जाता है।
इधर लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं व्यक्तित्व के सानिध्य में जो बिहार में चौतरफा विकास और समाज सुधार कार्यक्रम चल रहा है उससे प्रभावित होकर तथा जिलाध्यक्ष बब्लू मंडल के कुशल व समदर्शी सांगठनिक कार्य व्यवहार से प्रभावित होकर आज जदयू मे शामिल हुए हैं। निकट समय में हम अपने सैकडों नहीं हजारों समर्थकों और राजद के साथियों को जदयू में शामिल करवायेंगे।
इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद् योगेन्द्र सिंह,पार्टी प्रवक्ता अरविन्द मोहन,पंकज पटेल,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद साहेब उद्दीन,बिक्रम यादव,जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,उमेश सिंह पटेल, रामविलाश महतों,पंकज कुशवाहा,पूर्व कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,राजीव कुमार गुप्ता ,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह,जदयू नेता मक्खन साह, जिला सचिव अनुज शर्मा, अनिल कुमार मेहता,सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज चौधरी, गुड्डू रंगीला,नीतीश आर्यन, विकास कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह, राजेश सिंह, प्रिंस कुमार, रामशकल कुमार, दिलीप कुमार, राम अकबाल कुमार, राजीव कुमार, मृत्युन्जय कुमार, सोहन कुमार, मनीष कुमार, किशोर कुमार, अशोक तांती एवं रविश अन्ना आदि दर्जनों पार्टी के नेताओं ने जदयू में शामिल होने पर अमित कुमार पप्पू यादव को मला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए उन्हें वधाई दिया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक