एमएलसी प्रत्याशी राजीव कुमार ने नामांकन में मौजूद जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा “जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी”..
एमएलसी प्रत्याशी राजीव कुमार ने नामांकन में मौजूद जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा “जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी”..
बेगूसराय/कोशी एक्सप्रेस/ आज 14 मार्च 2022 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत कांग्रेस समर्थित विधान परिषद प्रत्याशी राजीव कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर राजीव ने अपने सम्बोधन में कहा कि नामंकन में दलीय सीमा को तोड़ उमड़ी पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं दलीय कार्यकर्ताओं की भीड़ ने बता दिया है कि इस बार स्थानीय निकाय प्राधिकार बेगुसराय खगड़िया से कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार के साथ बेगूसराय – खगड़िया त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय के पंचायत क्षेत्र में खुशहाली की किरणें बिखेरने को बेताब है।
वहीं इस अवसर पर शामिल हुए खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को मानदेय में वृद्धि, सुरक्षा, इंश्योरेंस व पेंशन के लिए राजीव कुमार सड़क से लेकर सदन के लिए लड़ते रहेंगे।।
वहीं पूर्व विधायक अमिता भूषण ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही गांव व छोटे टोलों में सभी विकास के कार्य किए जाते हैं। आप सभी जमीन से जुड़े हुए जनप्रतिनिधि हैं। जिन्हें हर हाल में सम्मान मिलनी चाहिए। राजीव कुमार आपके हक,सम्मान की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे। जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये विधान परिषद प्रत्याशी राजीव कुमार ने कहा कि दोनों जिले में पूर्व में जनप्रतिनिधियों की सरेआम हत्याएं हुई, कईयों के साथ वर्तमान में भी घटनायें घट रही है लेकिन इसकी आवाज कोई नही उठा रहा है , अगर आप शक्ति और समर्थन देंगे तो आपकी सुरक्षा मेरी पहली प्राथमिकता होगी। निवर्तमान विधान परिषद सदस्य पर आपराधिक मुकदमा दर्ज है, तो 12 वर्षों में योजनाओं में अपने चट्टे बट्टे के सहयोग से करोड़ों का घोटाला किया गया । वहीं सदन में 12 वर्षों में कभी मजबूती से अपनी बातों को नही रखा । यह गणेश परिक्रमा वाली राजनीति जानते हैं ये जोड़ने में नही तोड़ने में विश्वास रखते हैं।राजीव कुमार ने कहा कि हमारा एक ही शपथ है कि बेगूसराय-खगड़िया के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों की सेवा करना है। हम विश्वास दिलाते हैं कि बेगूसराय-खगड़िया को सर्वश्रेष्ठ बनाने का प्रयास करेंगे। मैं सेवक हूं और एक साथ मिलकर लोगों की सेवा करेंगे। हमारा एक ही लक्ष्य है कि जब कोई भी बुलाएगा, हम आयेंगे और आपके सुख दुख में आपके साथ रहेंगे। आदर्श पंचायत बनाने के लिये आपके साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे। प्रत्येक पंचायत में अच्छी शिक्षा ,स्वास्थ्य सेवा को बहाल करना प्राथमिकता में होगी। खगड़िया जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि बेगूसराय खगड़िया के सभी सम्मानित पंचायत जनप्रतिनिधियों को सोच समझकर कर वोट देना चाहिए और उन्हें वोट दे जो हमेशा आपके क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहे। लोजपा नेता सह जेडआरयूसीसी सदस्य राकेश कुमार सिंह कहा कि इसवार जनप्रतिनिधियों ने बदलाव का मन बना लिया है। इसबार ऐसे विधान परिषद सदस्य का चयन करेंगे जो पार्टी,जाति, धर्म से ऊपर उठकर पंचायत प्रतिनिधियों के हित की लड़ाई और उनके हक की बात करते हैं। निवर्तमान एमलसी खुद का और अपने चट्टों बट्टों के ही पेट भरने में लगे रहे। दर्जनों पंचायत जनप्रतिनिधियों की हत्या हुई किसी के आंखों के आसूं को भी पोछने का काम नही किये। खगड़िया में आम जनप्रतिनिधि या आम जनता का कोई भी पांच काम ये नही गिनवा सकते। आज जनप्रतिनिधि जागरूक हो चुके हैं इन्हें दोनो जिलों से खदेड़ा जायेगा।
इस नामंकन सभा मे बेगूसराय कांग्रेस जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह , खगड़िया कांग्रेस जिलाध्यक्ष भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ,पूर्व विधायक अमिता भूषण,बेलदौर प्रखंड प्रमुख सरोजनी देवी,चौथम उपप्रमुख प्रतिनिधि रंजन सिंह,कांग्रेस नेता रजनी कांत पाठक,अभय कुमार उर्फ सारजन सिंह,प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास,एनएसयूआई छात्र संगठन के निशांत सिंह,लोजपा नेता सह जेडआरयूसीसी सदस्य राकेश कुमार सिंह,पंसस क़याम साहब,मुखिया निरंजन चौधरी,दिलीप पोद्दार,टिंकू सिंह,राहुल कुमार,प्रिंस विवेक सहित खगड़िया बेगूसराय के पंचायत जनप्रतिनिधि हजारों की संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और सभी दलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक