एक गरीब की बेटी सुषमा का आदर्श विवाह कराकर सुमन व जयंती पटेल ने अपना वायदा निभाते हुए मिसाल कायम किया… साक्षी बने कई गणमान्य लोग…
एक गरीब की बेटी सुषमा का आदर्श विवाह कराकर सुमन व जयंती पटेल ने अपना वायदा निभाते हुए मिसाल कायम किया… साक्षी बने कई गणमान्य लोग...खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बेटी के बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी सुयोग्य वर के साथ ससुराल जाय, लेकिन जब बेटी के सर से बाप का साया उठ गया हो तो उस परिस्थिति में समाज के अग्रणी लोगों का दायित्व है कि उस बेटी को वैवाहिक जीवन सुखमय बनाने अपनी पावन भूमिका दर्ज कराए। और खगड़िया में एक ऐसी बेटी की शादी कराने में जिले के जदयू नेता सुमन पटेल व उनकी पत्नी जदयू नेत्री जयंती पटेल ने अपनी निःस्वार्थ भूमिका दर्ज करा कर समाज में एक आदर्श मिसाल कायम किया है।
मालूम हो की पूर्णिया निवासी 19 वर्षीया सुषमा कुमारी के पिता स्व बतीश सहनी सुमन पटेल के केला रिसर्च सेंटर, पटेल एग्रो इंडस्ट्रीज में एक कर्मठ स्टाफ के रूप में कार्यरत थे, जिसकी मृत्यु तबियत खराब होने के कारण विगत 2020 में हो गई थी। इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। लेकिन जयंती पटेल और सुमन पटेल ने अपने स्टाफ की मौत के बाद दुःख कि घड़ी में मृतक के घर पर पूर्णिया पहुंचकर सांत्वना दिया और पारिवारिक दयनीय स्थिति देखकर भाव विहल हो गए। मृतक के परिजनों ने बताया की दुःख कि इस घड़ी में रोते बिलखते मृतक की पत्नी और बेटी को आश्वासन दिया कि बेटी सुषमा की शादी वे सुयोग्य वर के साथ कराते हुए एक माता पिता का धर्म निभायेंगे और आज 17 मार्च 2022 को बेटी सुषमा कुमारी की हिंदू रितिरिवाज से मथुरापुर, नवटोलिया निवासी भरत सहनी के 21 वर्षीय सुयोग्य वर रणवीर कुमार से स्थानीय गायत्री मंदिर में धूमधाम से शादी कराकर अपना वायदा पूरा किया।
शादी समारोह में शामिल वर- वधु के परिजनों ने बताया की वर वधु के लिए सभी उपहार, वस्त्र, आभूषण सहित शादी में सभी खर्चों का खुशी खुशी वहन सुमन पटेल व जयंती पटेल ने किया।
बताया गया है कि इस आदर्श विवाह में वधू पक्ष के लोगों में मां रूबी देवी, भाई अरुण कुमार साहनी, चाचा संजीव कुमार, चाचा शक्ति सहनी, नानी तारा देवी (पता – रूपौली साहनी टोला, पूर्णिया) तथा वर पक्ष में भरत साहनी (पिता), मां सोलन देवी, बड़ा भाई नंदन साहनी, मामा -जाजो साहनी, मामा रंजीत सहनी (पता -मथुरापुर नवटोलिया खगड़िया) सहित अन्य गणमान्य लोगों में राज्य परिषद सदस्य सह अलौली से पूर्व जदयू विधानसभा प्रत्याशी साधना देवी, प्रदेश जनता दल यू सचिव नीलम वर्मा, समाज सुधार वाहिनी की पूर्व जिला अध्यक्ष ममता जायसवाल, जदयू नेत्री मुन्नी जायसवाल, गायत्री परिवार सदस्य शोभा देवी, गौतम सिंह ने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके दांपत्य जीवन को सुखमय होने की कामना की।
इस आदर्श विवाह की चर्चा पूरे शहर में पसर गई है और लोगों ने एक असहाय तथा दुखी परिवार की बेटी कि शादी कराने में सुमन पटेल और उनकी पत्नी जयंती पटेल की निस्वार्थ भावनाओं और कार्यों की प्रशंसा की जा रही है। शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने प्रेस को बताया की यदि समाज में ऐसी परंपरा कायम की जाय तो असहाय परिवार में बेटी को कभी एक बोझ के रूप में समझने की जरूरत नहीं की जा सकेगी ।
जयंती पटेल व सुमन पटेल ने बेटी सुषमा को शादी के बाद विदाई के समय फूट फूट कर रोते हुए वर वधु से कहा कि यदि शादी समारोह में हमसे कोई त्रुटि रह गई हो, तो हम उसे अवश्य पूरा करेंगे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक