प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर आवासबोर्ड व चंद्रनगर में लगाया गया सदस्यता अभियान कैंप… देश से लेकर प्रदेश के लोग महंगाई एवं बेरोजगारी से डबल इंजन सरकार में त्रस्त है : संजीव यादव
प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर आवासबोर्ड व चंद्रनगर में लगाया गया सदस्यता अभियान कैंप… देश से लेकर प्रदेश के लोग महंगाई एवं बेरोजगारी से डबल इंजन सरकार में त्रस्त है : संजीव यादव…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 5 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय जनता दल के 26 वां स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर खगरिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आवास बोर्ड वार्ड नंबर 2 एवं चंद्र नगर के वार्ड नंबर 9 में विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया । सदस्यता अभियान का नेतृत्व युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव एवं किसान सेल के जिलाध्यक्ष सुजय कुमार यादव ने किया। मौके पर सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता ग्रहण किया। इस अवसर पर नेता द्वेय ने कहा कि राजद अपने स्थापना काल से ही गरीबों पिछड़ों अल्पसंख्यकों की हक की लड़ाई लड़ रही है। इसी का नतीजा है कि आज 26 में स्थापना दिवस पर तमाम गरीब मजलूम राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ।आगे उन्होंने कहा कि आज जिस गति से राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान चल रहा है वह दिन दूर नहीं बिहार में राजद की सरकार को बनने से कोई रोक सके। मौके पर युवा जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में युवाओं की अत्यधिक भागीदारी हो रही है। कार्यक्रम में युवा कोषाध्यक्ष सुबोध यादव, राजद नेता नौशाद आलम, मुखिया राणा शर्मा, विकास शर्मा, आशीष यादव, रणवीर यादव, महेश शाह, दशरथ यादव, राम रजक, अनिल रजक , पांडव जाधव देवबंद दास, पिंटू यादव सहित लोगों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक