खगड़िया IMA -IDA चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना वायरस का लिया प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज…
खगड़िया IMA -IDA चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना वायरस का लिया प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार 10 जनवरी 2022 को स्थानीय आईएमए -आईडीए हाल में लगभग 70 चिकित्सकों एवं सहायक हेल्थ वर्कर ने बूस्टर डोज लिया ।
मालूम हो की गौशाला रोड स्थित डाक्टर भवन मे जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, सिविल सर्जन खगङिया द्वारा पहली बार एक नये स्थल चयनित कर वैसे चिकित्सकों का जिनका दूसरे डोज की अवधि 90 दिन या ज्यादा हो चुकी , वैसे डाक्टरों एवं उनके परिवार या सहायक हेल्थ वर्कर की बूस्टर डोज की व्यवस्था की गई । उक्त तमाम चिकित्सको ने इस अभियान की सराहना की ।
विदित हो की जिले के आएमए सचिव एवं आइडीए सचिव, आइडीए अध्यक्ष बूस्टर वैक्सीन डोज लेकर प्रथम पाली की शुरूआत की । तत्पश्चात खगङिया डाक्टर संघ के तमाम वरीय एवं कनीय चिकित्सको ने अपना अपना बूस्टर डोज लेकर भवन मे उपस्थित पी एच सी प्रभारी राजीव कुमार, एनम चन्द्रा कुमारी, प्रेमलता भारती, लिली कुमारी, वेवी कुमार, डाटा आपरेटर सरोज कुमार, यूनिसेफ से व्यास मुनी एवं केयर इडिया से अभिनंदन का धन्यवाद दिया ।
वहीं डा शैलेन्द्र कुमार (जिला सचिव आएमए खगङिया) अध्यक्ष आडीए डा नाहर ,डा रितूराज, डा नरेन्द्र ने टीका कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बुके देकर सम्मानित किया ।
डा अमर सत्यम, डा देवव्रत , डा अमित आनंद, डा तरूण, डा पूजा, डा संतोष, डा सुधांशु कुमार, डा मनीष कुमार, डा रागीब, डा अरणव आलोक, सहित अन्य चिकित्सकों ने बूस्टर डोज लिया ।
मिडिया प्रभारी सह सर्जन डा पवन कुमार, पुर्व जिला सचिव सह सर्जन डॉ प्रेम कुमार, जिला डीपीएम पवन कुमार ने सहयोग के लिए सभी डाक्टर एवं सहायक स्वास्थ्य कर्मी का स्वागत किया और इस तरह से आने वाले समय मे कोरोना से वचाव के लिए हर संभव मदद करने के प्रयास की सराहना की ।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 75
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 346
Notice: Trying to access array offset on value of type bool in /home/u602110807/domains/koshiexpressnews.com/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/media-functions.php on line 75