सीएम नीतीश कुमार के कोरोना पॉजिटिव की खबर से जेडीयू नेताओं में मायूसी … उनके स्वस्थ्य होने की कामना को लेकर किया गया पूजा व हवन: बबलू मंडल
सीएम नीतीश कुमार के कोरोना पॉजिटिव की खबर से जेडीयू नेताओं में मायूसी … उनके स्वस्थ्य होने की कामना को लेकर किया गया पूजा व हवन: बबलू मंडल…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 12 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कोरोना संक्रमित होने पर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर स्थानीय खगड़िया जिला जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख साथियों ने माँ गायत्री मंदिर में हवन पूजा का आयोजन किया।
मालूम हो की उपस्थित जदयू नेताओं ने एक स्वर में कहा कि उनके यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से बिहार की जनता की लगातार सेवा करते आ रहे हैं, नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है, और आगे भी बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश नीतीश कुमार की सोच और कार्यों से प्रेरणा लेता रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के स्वास्थ्य लाभ हेतू किये गए हवन पूजा कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के अलावे वरीय जेडीयू नेत्री जयंती, सुमन पटेल, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष निर्मला कुमारी, संदीप केडिया, ममता जायसवाल, मंजू देवी,सोभा देवी, उषा वर्मा,मुन्नी देवी,जय प्रकाश सिंह, कुलदीप कुमार सिंह,अजय कुमार उपस्थित रहे।
वहीं जदयू नेत्री जयंती पटेल ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। लगातार लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है। बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसको लेकर मंदिर में हवन पूजन किया गया ताकि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वस्थ हो जाएं और देश में कोरोना की लहर खत्म हो।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक