कल 11 सितंबर को जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा खगड़िया में … उनके आगमन को लेकर जदयू नेताओं ने तैयारी की पूरी : बबलू मंडल

कल 11 सितंबर को जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा खगड़िया में ... उनके आगमन को लेकर जदयू नेताओं ने तैयारी की पूरी : बबलू मंडल… कल 11 सितंबर को जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा खगड़िया में ...खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज कचहरी रोड स्थित जिला जदयू कार्याल्य में जिलाध्यक्ष बबलू मंडल की अध्यक्षता में जिले के जदयू नेताओं व वरीय नेताओ। की बैठक संपन्न हुई।
जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने बताया कि कल 11 सितंबर को जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व माननीय विधानपार्षद आदरणीय उपेन्द्र कुशवाहा के प्रस्तावित खगड़िया दौरे के कार्यक्रम से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के रूट चार्ट के अनुसार हर जगह पार्टी के साथियों द्वारा नेता श्री कुशवाहा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
लोस प्रभारी विक्रम यादव ने बताया कि जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री विधान पार्षद् उपेन्द्र कुशवाहा का जन संवाद कार्यक्रम के तहत खगड़िया आगमन पर बहादुरपुर, जोगिया -हरिपुर अलौली, बछौता, भदास, माड़र-सबलपुर (खगड़िया), अमनी, सैदपुर, वलहा (मानसी), चौथम,पिपरा,महेंशखूंट ,गोगरी सहित परवत्ता प्रखण्ड के विभिन्न चैक अथवा प्रमुख स्थानों पर भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया गया है। उपेन्द्र कुशवाहा का खगड़िया की धरती पर ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व विधान पार्षद उपेन्द्र कुशवाहा का खगड़िया आगमन होने जा रहा है, जिसमें वे अनेक प्रखंडों के पंचायतों का दौरा करते हुए दल के साथियों से संवाद करेंगे व कोरोना व अन्य कारणों से जिन पार्टी के साथियों का निधन हुआ, उनके घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे साथ ही हमारे नेता व बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे विकास व कल्याणकारी योजनाओं का भी अवलोकन करेंगे । जगह – जगह तोरणद्वार, बैनर ,झंडा से पाट दिया गया है। इस बाबत बतौर जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने प्रखण्ड अध्यक्षों, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कुशवाहा का जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close