
लोजपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव अलौली पहुंचकर चिराग पासवान की माँ राजकुमारी देवी का लिया आर्शीवाद…
15 सितम्बर को स्व. रामविलास पासवान के पैतृक आवास पर का होगा बरसी कार्यक्रम का आयोजन...
लोजपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव अलौली पहुंचकर चिराग पासवान की माँ राजकुमारी देवी का लिया आर्शीवाद…15 सितम्बर को स्व. रामविलास पासवान के पैतृक आवास पर का होगा बरसी कार्यक्रम का आयोजन… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज शुक्रवार 10 सितंबर को लोजपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव के साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष साजीम रजवी, लोजपा नेता राकेश सिंह, रतन पासवान, लोकेश कुमार, कुंदन सिंह, मनीष कुमार सहित अन्य लोजपा नेताओं ने अलौली प्रखंड का दौरा किया।
शिवराज यादव ने बताया कि अलौली में वे लोजपा के कई पुराने नए साथियों से मुलाकात कर संगठन विस्तार पर चर्चा की। आगे उन्होने बताया कि आगामी 15 सितंबर के स्व. रामविलास पासवान के बरसी कार्यक्रम पर चिराग पासवान के आगमन एवं स्वागत पर भी विस्तार से चर्चा हुई । वहीं उनलोगों ने उनके पैतृक गांव शहरबनी पहुंचकर कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा लिया साथ ही लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की माता राजकुमारी देवी से सभी साथियों ने आशीर्वाद लिया।
वहीं शिवराज यादव ने कहा कि लोजपा पार्टी की रीति, नीति से प्रभावित होकर सैकड़ो युवाओं ने लोग लोजपा में शामिल हेा रहे हंै। आगे कहा कि यह एक पार्टी ही नहीं एक परिवार है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की लोकप्रियता के कारण युवाओं का रुझान लोजपा की तरफ हो रहा है। बड़ी संख्या में दूसरे दलों के युवा भी लोजपा में शामिल हो रहे हैं। चिराग पासवान युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए एवं युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से युवा आयोग बनाने की भी मांग कर चुके हैं। शिवराज यादव ने बताया की 12 सितंबर 2021 को पटना कृष्णा पुरी स्थित आवास पर स्व रामविलास पासवान की वरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जिले से काफी संख्या में कार्यकर्ता जाएंगे एवं 15 सितंबर को खगड़िया के शहर बन्नी उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा होगी । शिवराज ने बताया की उक्त तिथि को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आगमन होगा, उनके स्वागत की भी तैयारी की समीक्षा हुई साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया और भारत सरकार और बिहार सरकार से मांग की गई की स्व रामविलास पासवान के दिल्ली स्थित 12 जनपद बांग्ला उनके स्मृति के नाम से घोषित किया जाय, खगड़िया में रामविलास पासवान जी का आदमकद प्रतिमा स्थापित हो , डाक टिकटों पर उनका चित्र हो एवं हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नामकरण रामविलास पासवान जी के नाम से हो।जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा 12 सितंबर को जिले से काफी कार्यकर्ता पटना जाकर के स्व राम विलास पासवान जी को श्रद्धांजलि देंगे एवं 15 सितंबर को खगड़िया आगमन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का भव्य स्वागत होगा, जिसकी तैयारी अभी से जिले के सभी कार्यकर्ता करने में जुटे हुए हैं। साथ ही लगातार पार्टी संगठन को मजबूत किया जा रहा है एवं जन सेवा में लगातार जिले के हर प्रखंड का दौरा किया जा रहा है जो भी समस्याएं सामने आ रही है उसका समाधान संबंधित पदाधिकारी से मिलकर कराने का काम किया जाएगा ।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
https://youtu.be/HhQnY7V3vh0