रिंग बांध की मांग CM के संज्ञान में पहुंची …बाढ़ प्रभावित किसानों को मंत्री सम्राट चौधरी के अथक प्रयास से फसल अनुदान राशि मिलेगा शीघ्र : संजय खंडेलिया

रिंग बांध की मांग CM के संज्ञान में पहुंचीबाढ़ प्रभावित किसानों को मंत्री सम्राट चौधरी के अथक प्रयास से फसल अनुदान राशि मिलेगा शीघ्र : संजय खंडेलियारिंग बांध की मांग CM के संज्ञान में पहुंचीखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने जब खगड़िया की धरती पर पहुंचे, तब इस दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया के नेतृत्व में स्थानीय किसानों, नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल ने मिल कर मांग की थी की खगड़िया के बाढ़ पीड़ितों को भी फसल क्षति अनुदान मिलना चाहिए। जिले के पीड़ित लोगों ने मंत्री महोदय को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी खगड़िया द्वारा प्रतिवेदित किए गए गलत तथ्यों की वजह से उन्हें फसल अनुदान नहीं मिल रहा है और जिले में विभिन्न जगहों पर रिंग बांध के निर्माण की भी मांग की गई , जो वर्षों से लंबित है।
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के हवाले से मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने बताया कि इन सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने अथक प्रयास कर मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाने का काम किया और तत्काल एक हाई लेवल मीटिंग में इन सभी बिंदुओं पर सार्थक निर्णय लिया गया।
श्री खंडेलिया में कहा अब खगड़िया के रहीमपुर उत्तर मारड सहित परवत्ता गोगरी के अन्य कई इलाकों में बाढ़ प्रभावित किसानों को फसल क्षति अनुदान मिलने का रास्ता सम्राट चौधरी के त्वरित पहल से संभव हो पाया है। साथ ही साथ खगड़िया जिले के रहीमपुर इलाके परवत्ता के लगार सहित मुंगेर जिले के 2 पंचायतों के इलाके में रिंग बांध बनाने पर भी हाई लेवल मीटिंग में सहमति बन गई है। इसके अतिरिक्त सोनमंकी घाट के पास बागमती नदी जो अपना प्रवाह बदल रही है उसके इनबैकमेंट कार्य के लिए भी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
सम्राट चौधरी की इस पहल पर राज्य सरकार द्वारा लिए गए इन लोक कल्याणकारी निर्णयो से जिलेवासियों में हर्ष व्याप्त है। मंत्री सम्राट के इस भागीरथ प्रयास के लिए के लिए पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनीष चौधरी, भाजपा नेता सुनील चौधरी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील साह पूर्व मुखिया निरंजन चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना यादव , पूर्व मुखिया संजय यादव सहित सैकड़ों लोगों ने मंत्री को साधुवाद दिया है।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
  • पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
    https://youtu.be/HhQnY7V3vh0

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close