सांसद कैसर ने केन्द्रीय मंत्री देबू सिंह चौहान का ध्यान खगड़िया की दो महत्त्वपूर्ण कायों की ओर किया आकृष्ट…. पूर्णकालिक टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट एवं प्रधानडाकघर का सपना होगा पूरा-बाबूलाल शौर्य
सांसद कैसर ने केन्द्रीय मंत्री देबू सिंह चौहान का ध्यान खगड़िया की दो महत्त्वपूर्ण कायों की ओर किया आकृष्ट…. पूर्णकालिक टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट एवं प्रधानडाकघर का सपना होगा पूरा-बाबूलाल शौर्य… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सांसद चौधरी महबूब अली कैसर इन दिनों लगातार अपने संसदीय क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं।
अभी अभी जानकारी मिली है कि सांसद महोदय ने दो ज्वलंत समस्या को लेकर संचार विभाग भारत सरकार के मंत्री देबू सिंह चैहान से एक आत्मीय मुलाकात की है।
इस संदर्भ में सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि खगड़िया दूरसंचार जिला के अस्तित्व को बरकरार रखने तथा एक पूर्णकालिक टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पदस्थापन का आग्रह सांसद महोदय ने संचार मंत्री से किया। साथ ही साथ शौर्य ने यह भी बताया कि खगड़िया डाकघर को अन्य जिलों की भांति प्रधान डाकघर का दर्जा दिए जाने का आग्रह भी सांसद ने मंत्री महोदय से किया है। सांसद के हवाले से शौर्य ने बताया की दोनो लोगो की बैठक सार्थक रही। केन्द्रीय संचार मंत्री ने विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए और साथ ही साथ मंत्री ने सांसद को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि खगड़िया से संबंधित दोनो मांगो पर उचित कारवाई अविलंब कराई जाएगी। शौर्य ने खगड़िया की जनता की और से सांसद को साधुवाद देते हुए कहा की अब यह तय हो गया कि खगड़िया जिला भी बिहार के मानचित्र पर उपेक्षित नही रहेगा।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर