अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ की हुई जीत… विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों द्वारा लिखित आश्वासन पर अनशनकारियों ने तोड़ा अनशन व्रत-रौशन कु. राणा

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image

खगड़ियाः अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ की हुई जीत… विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों द्वारा लिखित आश्वासन पर अनशनकारियों ने तोड़ा अनशन व्रत-रौशन कु. राणा… अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ की हुई जीतखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 30 जुलाई 2021 को कोशी कॉलेज में चल रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के पांचवें दिन विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के तौर पर आए डॉक्टर देवराज सुमन प्रॉक्टर मुंगेर विश्वविद्यालय ,मुंगेर ,डॉ अनूप कुमार डीएसडब्ल्यू मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर, डॉ भवेश चंद्र पांडे कॉलेज इंस्पेक्टर मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर और प्रभारी प्राचार्य कोशी कॉलेज खगड़िया डॉक्टर अब्दुल सलाम अंसारी ,डॉ संजय माझी, डॉ रमेश कुमार वड़सर जय नंदन सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कपिल देव महतो, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ नरेश प्रसाद यादव, मोहम्मद तौसीम मौसिम, समाजसेवी नागेंद्र सिंह त्यागी की उपस्थिति में आंदोलन खत्म करने को लेकर लिखित रूप में मजबूत आश्वासन दिया गया उसके बाद अनशन कारियों से लंबी वार्ता हुई विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और छात्र नेताओं के बीच कई मुद्दों पर मान मनोबल चलता रहा मुद्दों पर लंबी बहस के बाद विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के द्वारा लिखित तौर पर मजबूत आश्वासन देने के बाद पांचवे दिन भूख हड़ताल समाप्त किया ।अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ की हुई जीत इससे पूर्व लगातार पांचवें दिन तक अनशन कारियों के समर्थन में छात्र जदयू ,छात्र राजद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शहीदे आजम भगत सिंह, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ बिहार समेत अन्य संगठनों का समर्थन मिलता रहा । कई संगठन ने सोशल मीडिया एवं विभिन्न माध्यमों से छात्र संघ के इस आंदोलन को समर्थन किया। वहीं भूख हड़ताल पर बैठे छात्रसंघ कोषाध्यक्ष राजा कुमार, छात्र जिला उपाध्यक्ष जाप नंदन कुमार ने संयुक्तरूप से कहा की कोशी कॉलेज की गरिमा को बचाने एवं फरकिय सुदूर इलाके के गरीब छात्र-छात्राओं के अधिकार को बचाने की लड़ाई जो सफल रहा। इस सफल आंदोलन का जिन जिन लोगों ने समर्थन किया, हम सभी लोगों का एवं सभी संगठनों का आभार व्यक्त करते हैं कि आप लोग कॉलेज की गरिमा को बचाने के लिए हम लोगों का समर्थन किया।
वहीं छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार राणा एवं छात्र संघ संयुक्त सचिव अंकित कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें बहुत खुशी हुई कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने हमारी सभी मांगों को बिल्कुल जायज मानते हुए बाबू जगजीवन राम छात्रावास को खोलने के लिए कॉलेज प्रशासन को एनओसी देने का निर्देश दिया गया वहीं गर्ल्स छात्रावास, जनरल छात्रावास पीजी की पढ़ाई सभी विषयों में शिक्षकों की कमी फिजिक्स एवं रसायन शास्त्र में शिक्षकों की कमी को दूर की जाएगी खेल के समान, पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं को बैठने की व्यवस्था ,एनसीसी की व्यवस्था नियमित कक्षा, साफ-सफाई मूलभूत समस्याओं जैसे पेयजल शौचालय मेडिकल कैंटीन की व्यवस्था अभिलंब पूरा करने की मांग पर भूख हड़ताल समाप्त किया वहीं भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता विकास कुमार ,निखिल कुमार ,गौतम कुमार, राजू पासवान ने कहा कि एक माह के अंदर यदि विधि व्यवस्था ठीक नहीं किया जाएगा तो हम लोग आंदोलन को लेकर स्वतंत्र हैं वहीं छात्र विद्यार्थी परिषद से राजू पासवान भीम सेफ से विकास कुमार ,छात्र जदयू से छोटू सिंह, छात्र राजद से प्रिंस यादव ,छात्र लोजपा से अविनाश पासवान अपना समर्थन देते हुए कहा कि छात्र एकता की जीत है इसी तरह छात्र हित के सवाल पर छात्र एकता के साथ आगे भी आंदोलन किया जाएगा वह इस अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के आनंद राज चंद्रशेखर मंडल प्रदेश अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी मोनी पासवान संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा प्रवीण कुमार शांतानंद निराला शिव निराला छात्र नेता प्रिंस कुमार, नीतीश पासवान ,अंकित कुमार ,सुमित कुमार ,सोनू कुमार ,रोहित कुमार, सज्जन कुमार ,राजन कुमार अमन कुमार, मोहित कुमार बबलू कुमार ,दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार और अन्य छात्र उपस्थित थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close