खगड़ियाः एसएल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज की छा़त्राओं को मिली बड़ी सफलता …बिहार के सरकारी नर्सिंग कॉलेज के लिए नर्सिंग ट्यूटर में आठ छात्राएं हुई चयनित- डा रीना कुमारी रूबी/चेयरमैन

खगड़ियाः एसएल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज की छा़त्राओं को मिली बड़ी सफलता …बिहार के सरकारी नर्सिंग कॉलेज के लिए नर्सिंग ट्यूटर में आठ छात्राएं हुई चयनित- डा रीना कुमारी रूबी/चेयरमैनखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज ने बिहार में एक नया इतिहास रचा है । बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा बिहार के सरकारी नर्सिंग कॉलेज के लिए नर्सिंग ट्यूटर के 169 पद के लिए जो फाइनल लिस्ट प्रकाशित किया है उसमें सबसे ज्यादा आठ छात्रा श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज से डिग्री प्राप्त की है। इस लिस्ट में पूर्व से कॉन्ट्रैक्ट पर अध्यापन कर रहे अभ्यर्थी को अनुभव के आधार पर 25 अंक का बोनस दिया गया था इसलिए ज्यादातर पुराने ट्यूटर को ही परमानेंट स्थाई सेवा के लिए चयनित हुए हैं, लेकिन श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज की छात्रा बिना किसी एक्सपीरियंस के उतना अंक लाने में सफल हो गए और सीधे स्थाई रूप से चयनित होने में सफल हो गए । श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज के संक्षिप्त इतिहास में यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
चेयरमैन डा रीना कुमारी रूबी ने बताया कि इतनी बड़ी उपलब्धि अभी आईजीआईएमएस पटना एवं होली कुर्जी पटना को भी प्राप्त नहीं हो सका। इस सफलता से संपूर्ण एसएलसी परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है। शबनम कुमारी को पिछले वर्ष संपूर्ण राज्य में प्रथम स्थान लाने के लिए राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था ! 
बताया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों में शबनम यादव, स्वेता यादव ,गुड्डी यादव, पूजा कुमारी, प्रियंका सुमन भारती , सोनी कुमारी, रानी कुमारी एवं मनीषा कुमारी के नाम शामिल हैं। चयनित 8 नर्सिंग ट्यूटर में तीन खगरिया जिला ,एक चंपारण ,एक समस्तीपुर, एक पटना , एक भागलपुर एवं एक मुंगेर जिला की निवासी हैं। चयनित अभ्यर्थियों में गुड्डी यादव एवं पूजा कुमारी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर कार्यरत है, शबनम कुमारी आईजीआईएमएस में, मनीषा कुमारी ,सोनी कुमारी पटना के प्रतिष्ठित अस्पताल में कार्यरत हैं।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close