खगड़ियाः विशेष टीकाकरण में शामिल होकर अनेक मुखिया ने उत्साह से लिया कोविड टीका …… मैंने भी वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है… आप निश्चिंत होकर वैक्सीन लगवाएं- आलोक रंजन घोष/डीएम
खगड़ियाः विशेष टीकाकरण में शामिल होकर अनेक मुखिया ने उत्साह से लिया कोविड टीका …… मैंने भी दोनों खुराक ले ली है… आप निश्चित होकर वैक्सीन लगवाएं- आलोक रंन घोष/डीएम— खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार 17.06.21 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष के अध्यक्षता में खगड़िया अनुमंडल के मुखियाओं के लिए कोविड टीकाकरण अभियान सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने सभी मुखियाओं को टीका लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि टीका पूर्णतया सुरक्षित है और कोरोना से बचाव हेतु कारगर है। मैंने स्वयं टीके कि दोनों खुराक ली है और मुझे कोविड संक्रमण होने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। टीका लगने के उपरांत कोविड होने के बावजूद संक्रमण का गंभीर असर नहीं पड़ता है और मौत का खतरा न्यूनतम हो जाता है। समाज हित में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को टीका अवश्य लेना चाहिए। कोविड-19 संक्रमण के श्रृंखला को छोड़ने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। टीका पूर्णतया सुरक्षित है और सभी चिकित्सीय मानकों पर खरा उतरता है। इसके संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रांतियों एवं अफवाहों पर ध्यान ना दें। इन अफवाहों का कोई वैज्ञानिक और तथ्यात्मक आधार नहीं है।
उन्होंने उन सभी जनप्रतिनिधियों से टीका लेने का अनुरोध किया, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लिया है। उन्होंने मुखियाओं से अपील की कि वे अपने पंचायतों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाएं, लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें और अफवाहों का खंडन भी करें।
जिलाधिकारी द्वारा प्रेरित करने और भ्रांतियों का समाधान होने पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया स्वयं टीका लेने के लिए आगे आए और आज समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित विशेष टीकाकरण सत्र स्थल पर उन्होंने कोविड की पहली खुराक ली, जिन्होंने पूर्व में टीका नहीं लिया था। आज इस विशेष टीकाकरण शिविर में अन्य लोगों के साथ 17 मुखियाओं ने टीके की खुराक ली। बहादुरपुर, धुतौली, छिलकौड़ी सहित कई अन्य पंचायतों के मुखियाओं ने टीका लिया। इनमें पुरुष मुखिया और महिला मुखिया दोनों शामिल थे।
टीका लगवाने के बाद इन जनप्रतिनिधियों ने खगड़िया के लोगों से अपील की है कि आप भी टीका अवश्य लगवाएं। टीका पूर्णतः सुरक्षित है, अफवाहों के शिकार ना बनें। टीका आपको कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है और शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण करता है। कोरोना संक्रमण के श्रृंखला को तोड़ने के लिए टीका लिया जाना आवश्यक है।
इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री संजय कुमार वर्मा और अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया श्री धर्मेंद्र कुमार उपस्थित थे। इस बैठक में पंचायतों में चल रही जल नल योजनाओं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो के साथ राशन कार्ड वितरण की भी समीक्षा की गई।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
75 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर की मार्मिक अपील … कोरोना का टीका अवश्य लें…