खगड़ियाः पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरुद्ध CM नीतीश कुमार का पुतला रामनाथ अघोरी श्मशान घाट में हुआ स्वाहा- मनोहर कुमार यादव/ पूर्व नगरसभापति

खगड़ियाः पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरुद्ध CM नीतीश कुमार का पुतला रामनाथ अघोरी श्मशान घाट में हुआ स्वाहा- मनोहर कुमार यादव/ पूर्व नगरसभापति… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज पूर्व सांसद पप्पू यादव की पटना में गिरफ्तारी के विरुद्ध पूरे प्रदेश में जन आक्रोश पसर गया। वहीं इस गिरफ्तारी के विरुद्ध नैतिक समर्थन करते हुए बिहार सरकार मंत्री मुकेश सहनी, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, यूपी के पुर्व सीएम अखिलेश सिंह यादव सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकत्ताओं व अन्य लोगों ने गिरफ्तारी का विरोध किया है।
प्राप्त सूचनानुसार जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के गिरफ्तारी के विरोध में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूतले को इस जघन्य अपराध के लिए पहले फांसी पर लटकाया गया। पुनः उनके पुतले को लेकर पप्पू यादव को अविलंब रिहा करना होगा, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी को अविलंब गिरफ्तार करना होगा, नीतीश कुमार लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो इत्यादि नारा लगाते हुए जाप जिला कार्यालय से रामनाथ अघोरी श्मशान घाट ले जाया गया। जहाँ यह जुलूस सभा में तब्दील हो गया। जिसकी अध्यक्षता जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने किया। वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि जिस प्रकार पप्पू यादव जी एकमात्र सेवक के रुप में बिना जान की परवाह किए लोगों के दुख दर्द में शामिल हो रहे थे। साथ हीं साथ प्राइवेट अस्पताल के मनमानी पर नकेल कसने का काम कर रहे थे और सरकार के विभिन्न कुकृत्य को उजागर कर रहे थे। यह नीतीश कुमार को नागवार गुजरा। एक तरफ जहाँ भाजपा सांसद के ठिकाने पर दर्जनों एंबुलेंस धूल फांक रहा था। इस काले कारनामें पप्पू यादव जी करते हैं तो उसपर मुकदमा कर जेल भेज दिया जाता है और एंबुलेंस के आभाव में गरीबों को मारने वाले राजीव प्रताप रुडी को सम्मान दिया जाता है। इसका बेनकाब बिहार की जनता अवश्य करेगी। अपने संबोधन में युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि आज जिस प्रकार पप्पू यादव बिना जाति-पार्टी व धर्म की बात किए इस वैश्विक महामारी में सिर्फ इंसान की रक्षा करने के लिए किसी भी सीमा तक जा रहे थे। इस साहसिक कार्य के लिए जिसे सैल्यूट करना चाहिए उसे जेल के सलाखों में भेजा जाता है। नीतीश कुमार अपने सरकार के कुकृत्य को छुपाने के लिए पप्पू यादव जी को छोटे से मुकदमे में जेल भेजा। जिसकी जानकारी पूरे बिहार की जनता को हो चुकी है। उसी का प्रतिफल है आज बिहार के हर दल के लोग नीतीश कुमार के इस कुकृत्य का भर्त्सना कर रहे है और सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई का संकल्प ले चुके है। अपने संबोधन में जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार लाख अपने कुकृत्य को छुपा ले अब वह छुपने वाला नहीं है। जननायक पप्पू यादव जी ने सरकार के हर काले कारनामें का पोल खोलकर बिहारवासियों के सामने रख दिया है। अब बिहार की जनता एक एक का हिसाब लेगी। इस अवसर पर जाप युवा परिषद के प्रदेश महासचिव शिवराज यादव, जाप युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, छात्र नेता रौशन राणा, मनीष कुमार, सुमित कुमार, चंदन कुमार, गोपाल पासवान, अमृत राज, आईसा के दीपक कुमार, मनीचंद कुमार, रामबालक कुमार, विक्की आर्या, अजीत तिवारी, नंदकिशोर कुमार, अमीर खान, आबिद रहमानी व अन्य !

 

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close