बेगूसरायः डिप्टी सीएम रेणु देवी व राज्य सभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने संपोषित निःशुल्क आक्सीजन सहायता केन्द्र का किया उद्घाटन….. दून पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने विपदा की घड़ी में एक महान उदाहरण प्रस्तुत किया- Dy. CM/ Bihar

बेगूसरायः डिप्टी सीएम रेणु देवी व राज्य सभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने संपोषित निःशुल्क आक्सीजन सहायता केन्द्र का किया उद्घाटन….. दून पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने विपदा की घड़ी में एक महान उदाहरण प्रस्तुत किया- Dy. CM/ Biharबेगूसराय/कोशी एक्सप्रेस/ बेगूसराय के रमजानपुर स्थित लब्ध प्रतिष्ठ निजी शिक्षण संस्थान दून पब्लिक स्कूल के संस्थापक पंकज कुमार सिंह एवं उनके भाईयों ने इस कोरोना संकट की घड़ी में अपने विधालय के हेमरा रोड स्थित केजी विंग भव्य भवन परिसर को संपोषित निःशुल्क आक्सीजन सहायता केन्द्र की स्थापना कर एक मिसाल कायम किया है।
मालूम हो कि दून पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री पंकज सिंह की बड़ी बहन स्व. सुमन ठाकुर की एक निजी अस्पताल में कोरोना के कारण आकस्मिक मौत बीते दिनों हुई थी । इस दौरान अस्पताल में परिजनों का आना जना लगा हुआ था और अन्य पीड़ित कोविद मरीजों की दुखदायी स्थिति देखकर इस परिवार के हद्वय में मानव सेवा की तरफ तड़प बढ़ गई। इसके परिणाम स्वरुप पूरे परिवार ने जनकल्याण के उद्ेश्य से अपनी बंद पड़े शिक्षण संस्थान को कोराना पीड़ितों के लिए निःशुल्क आक्सीजन सहायता केन्द्र स्थापित करने का अदम्य साहस कर दिखाया।
सूत्रों का कहना है कि इतना बड़ा मानव कल्याण के उदेश्य  से स्थापित निःशुल्क आक्सीजन सहायता केन्द्र के उद्घाटन के लिए बार बार बेगूसराय के डीएम से अनुरोध करने के बावजूद न तो प्रशासनिक नैतिक समर्थन मिला न तो डीएम महोदय को संबंधित निःशुल्क आक्सीजन सहायता केन्द्र पहुंचने का अवसर मिला। लेकिन इस महान कार्य की गूंज मीडिया के जरिये बेगूसराय सहित पटना व प्रधानमंत्री कार्यालय तक यह संदेश बिजली की तरफ कौंध गई । वहीं राज्य सभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने टृवीट कर संदेश जारी किया कि बेगूसराय में निःशुल्क आक्सीजन सहायता केन्द्र स्थापित कर दून पब्लिक प्रबंधकों ने इस विपदा की घड़ी में अपना महान् कत्तव्र्य निभाया है।
आज मंगलबार 12 मई 2021 को समय 4 बजे बिहार के उप मुख्यमंत्री व बेगूसराय प्रभारी मंत्री श्रीमती रेणु देवी व राज्य सभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने संयुक्त रुप से वर्चुवल के माध्यम से उक्त निःशुल्क आक्सीजन सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया। प्रो. राकेश सिन्हा ने विद्यालय प्रबंधन के इस अनुकरणीय कार्य की काफी सराहना करते हुए कहा कि यह विपदा की घड़ी है, हमें मानवता एवं जगत कल्याण के बारे में सोचना है, जाति, धर्म एवं अन्य विचार व विवाद को भूलकर राष्ट्रहित में मानव कल्याण के बारे में हमसबों को कार्य करना चाहिए।
वहीं इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी ने स्व. सुमन ठाकुर को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना की। इस चुनौतीपूर्ण विपदा की घड़ी में विद्यालय प्रबंधन द्वारा निःशुल्क आक्सीजन केन्द्र बेड की व्यवस्था न केवल बेगूसराय के लिए बल्कि पूरे राष्ट्रके लिए एक अनुपम उदाहरण है।
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधन के चेयरमेन श्री पंकज कुमार के स्वागत भाषण से हुआ। श्री पंकज ने पूरे कोरोना काल में निःशुल्क आक्सीजन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त रुप से विधालय के प्राचार्य जीके सिंह, एवं संजीव कुमार सिंह (संयोजक बिहार प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ, भाजपां )मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु देवी एवं श्री राकेश सिन्हा के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के आयोजन में कोविद अनुरुप आचरण का पालन किया गया। इस मौके पर पवन कुमार, राजीव कुमार एवं दीपक कुमार ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के सफल संचालन में ऋषि वर्द्धन, हर्षवर्द्धन, आयुष सार्वण, शैलेन्द्र चैधरी एवं संजीत कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close