खगड़ियाः मंजू एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन ने सदर अस्पताल को पांच Digital B.P. Machine किया डोनेट… विपदा की घड़ी में मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है-डा. संतोष
खगड़ियाः मंजू एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन ने सदर अस्पताल को पांच Digital B.P. Machine किया डोनेट… विपदा की घड़ी में मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है-डा. संतोष
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ भारत आज कोरेाना महामारी संकट से जूझ रहा है। सरकार की तरफ से दिन रात कोविद मरीजों की जान बचाने के लिए कोशिश की जा रही हैं, इसमें खासतौर पर स्वास्थ्यकर्मिंयों की सेवा अमूल्य है लेकिन मेडिकल उपकरण , आॅक्सीजन और सदर व प्राइवेट अस्पतालों में कोविद मरीज की इलाज के लिए बेड का घोर अभाव दिख रहा है। वहीं इस घोर संकट की घड़ी में कुछ तथाकथित भ्रष्ट लोगों द्वारा पीड़ित मरीजों को अपने से वशीभूत होकर दवाई व आक्सीजन तक के लिए मोटी रकम वसूलने का दुस्साहस कर रहे हैं और ऐसे भ्रष्ट लोगों को सरकार चिन्हित कर गिरफ्तार करने में विफल हो रही है।
बावजूद कुछ प्रदेश के सामाजिक कार्यकत्ताओं, प्राइवेट अस्पतालों , शिक्षण संस्थानों के लोगों द्वारा बिलकुल निस्वार्थ भावना से कोविद मरीजों की सेवा में समर्पित हैं। लेकिन ऐसे महान् लोंगों एवं संस्थाओं को सरकारी स्तर से किसी प्रकार से नैतिक समर्थन तक नहीं दिया जा रहा हैै जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीं बुधवार 12 मई 2021 को मंजू एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के सचिव व मंजू पाॅली क्लिनिक के संस्थापक डा. संतोष कुमार ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को पांच डिजीटल बीपी मशीन डोनेट किया है। डां संतोष ने बताया कि यह डोनेट मंजू एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा दी गई है। डा. संतोष ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर उनके ट्रस्ट द्वारा और भी मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में हम सभी लोगों का कत्तव्र्य है कि ज्यादा से ज्यादा मदद करें और कोरोना को हराने में अपनी भूमिका दर्ज कराएं।
अस्पताल के लोगों ने कहा कि डाॅ संतोष ने निःशुल्क बीपी मशीन देकर इस विपदा की घड़ी में अपना महान् कर्तब्य निभाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंजू एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के सदस्यों द्वारा किसी भी विपदा की घड़ी में सहायता की जाती रही है। पिछले वर्ष लाॅकडाउन के समय डा. संतोष व उनकी पूरी टीम ने निसहाय और गरीब तथा जरुरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण भी किया था जो चर्चा का विषय बना हुआ था।
डा संतोष ने कोशी एक्सप्रेस टीम को कहा कि हमें मानवता एवं जगत कल्याण के बारे में सोचना है, जाति, धर्म एवं अन्य विचार व विवाद को भूलकर राष्ट्रहित में मानव कल्याण के बारे में हमसबों को कार्य करना चाहिए।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक