खगड़ियाः सांसद चौधरी महबूब अली कैसर की पहल रंग लाई… अब तेलीहार में हो रहे कोशी कटाव समस्या से ग्रामीण को मिलेगी राहत- बाबूलाल शौर्य/ सांसद प्रतिनिधि
खगड़ियाः सांसद चौधरी महबूब अली कैसर की पहल रंग लाई… अब तेलीहार में हो रहे कोशी कटाव समस्या से ग्रामीण को मिलेगी राहत- बाबूलाल शौर्य/ सांसद प्रतिनिधिखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया सांसद प्रतिनिधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि इस वैश्विक महामारी के समय खगड़िया सांसद चैधरी महबूब अली कैसर प्रत्येक दिन पीड़ित करोना मरीजों की स्थिति – परिस्थिति पर जानकारी ले रहे हैं। इसके साथ ही उनका ध्यान खगड़िया लोकसभा में आगामी आपदा – विपदा एवं अन्य कार्यों पर उनकी पैनी नजर बनी हुई है।
बाबूलाल शौर्य ने बताया कि आने वाले जुलाई और अगस्त महीना में वत्र्तमान स्थिति देखते हुए बेलदौर विधानसभा के अंतर्गत डुमरी और बलैठा गांव कटाव बड़ी तेजी से हो रहा है, इस तरह की स्थिति रहती है, तो ये सब गांव कोशी नदी में विलीन हो जाएंगे । बेलदौर घूमने के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कटाव की जानकारी दी गई तो सांसद साहब ने त्वरित कार्रवाई के लिए एक आवेदन पत्रांक – 581/21 दिनांक – 07- 04- 2021 को पत्र लिखकर जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय कुमार झा एवं सेक्रेट्री से मिलकर भी कटाव को जल्द से जल्द रोकने का अनुरोध किया था। इसके फलस्वरूप दिनांक – 10-05-2021 इसकी स्वकृति मिल गई है। इस कटाव निरोधक कार्य के लिए क्रमशः – 267.61 लाख व 498.74 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है। बताते चलें कि तेलीहार में कोशी कटाव निरोधक कार्य आजकल में टेंडर होने वाला है! पूर्व में भी सांसद साहब के अथक प्रयास से बारुन , लगमा ,भरपुरा,ताती टोला, वीरबास गोगरी, में कोशी से हो रहे कटाव पर कटाव निरोधक कार्य चल रहे हैं!
बाबू लाल शौर्य ने बताया कि पुनः सांसद साहब अपने खगड़िया लोकसभा की जनता से अपील करते हैं कि इस वैश्विक महामारी कोरोना में सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन को सख्ती से पालन करें । सोशल – डिस्टेंस मेंटेन अवश्य करें ! मास्क अवश्य लगाए ! जरूरत पर ही घर से बाहर निकलें ।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक