सराहनीय कार्य: दून पब्लिक स्कूल (केजी विंग) बेगूसराय ने निःशुल्क ऑक्सीजन सहायता केन्द्र किया स्थापित… पीड़ित कोरोना मरीज हेतु 28 निःशुल्क ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करना हमारा मानवीय धर्म है- पंकज कुमार सिंह
सराहनीय कार्य: दून पब्लिक स्कूल (केजी विंग) बेगूसराय ने निःशुल्क ऑक्सीजन सहायता केन्द्र किया स्थापित… पीड़ित कोरोना मरीज हेतु 28 निःशुल्क ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करना हमारा मानवीय धर्म है- पंकज कुमार सिंह
बेगूसराय/कोशी एक्सप्रेस/ पूरा देश आज कोरेाना महामारी संकट से जूझ रहा है। सरकार की तरफ से दिन रात कोविद मरीजों की जान बचाने के लिए कोशिश की जा रही हैं, इसमें खासतौर पर स्वास्थ्यकर्मिंयों की सेवा अमूल्य है लेकिन मेडिकल उपकरण , आॅक्सीजन और सदर व प्राइवेट अस्पतालों में कोविद मरीज की इलाज के लिए बेड का घोर अभाव दिख रहा है। वहीं इस घोर संकट की घड़ी में कुछ तथाकथित भ्रष्ट लोगों द्वारा पीड़ित मरीजों को अपने से वशीभूत होकर दवाई व आॅक्सीजन तक के लिए मोटी रकम वसूलने का दुस्साहस कर रहे हैं और ऐसे भ्रष्ट लोगों को सरकार चिन्हित कर गिरफ्तार करने में विफल हो रही है।
बावजूद कुछ प्रदेश के सामाजिक कार्यकत्ताओं, प्राइवेट अस्पतालों , शिक्षण संस्थानों के लोगों द्वारा बिलकुल निस्वार्थ भावना से कोविद मरीजों की सेवा मंें समर्पित हैं। लेकिन ऐसे महान् लोंगों एवं संस्थाओं को सरकारी स्तर से किसी प्रकार से नैतिक समर्थन तक नहीं दिया जा रहा हैै जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस संदर्भ में कोशी एक्सप्रेस प्रेस कार्यालय को प्रामाणिक सूचना प्राप्त हुई है कि बेगूसराय स्थित सिहमा निवासी श्री रामेश्वर सिंह के पुत्र संजीव कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह ,पवन कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, व दीपक कुमार सिंह ने एकजुट होकर कोरोना महामारी संकट की घड़ी में दून पब्लिक स्कूल (केजी विंग) रामेश्वर कॉम्प्लेक्स, हेमरा रोड, बेगूसराय में निःशुल्क ऑक्सीजन सहायता केन्द्र ( कोरोना मरीज हेतु निःशुल्क ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था) करते हुए इसकी सूचना विधिवत् दिनांक 29.4.2021 को जिलाधिकारी बेगूसराय को सूचित किया। इस संदर्भ में दून पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने जिलाधिकारी महोदय को दिनांक 7 मई 2021 को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि 9 मई 2021 को इस निःशुल्क सेवा संस्थान का उद्घाटन करते हुए कोविद मरीजों के इलाज हेतु डाक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये।
पंकज कुमार सिंह एवं पवन सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि वैस मरीज जो आॅक्सीजन की समस्या से ग्रसित हैं उन्हें यहां निःशुल्क ऑक्सीजन सहित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की पूरी व्यवस्था की गई है जो पूर्णतः जिला प्रशासन तथा सिविल सर्जन के गाइडलाइन के अनुरुप किया जाना है। आगे उन्होंने बताया कि इस निःस्वार्थ और निःशुल्क सेवा का लाभ पीड़ित मरीज जारी आनलाइन रजिस्ट्रेशन या हेल्पलाईन नंबर पर अपनी जानकारी देकर लाभ ले सकते हंै।
मालूम हो कि विगत 27.4.2021 को संजीव कुमार सिंह की छोटी बहन सुमन ने निजी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ती हुई भरे पूरे परिवार को छोड़कर स्वर्ग सिधार गई। इस निधन की दुखद खबर से सिंह परिवार के सदस्यों सहित तमाम शुभचिंतकों के बीच मातम की लहर पसर गई। स्व. सुमन एक महान् समाजसेवी महिला थी जो अपने परिवार में अत्यंत खुशदिल महिला थी। स्व. सुमन की आकस्मिक मौत की छति अपूर्णिय है। उनकी आत्मा के शान्ति के लिए पूजा पाठ सहित कोरोना पीड़ितों को दून पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा निःशुल्क सेवा का व्रत लिया गया है।
पवन कुमार सिंह ने कहा कि वे और उनका पूरा सिंह परिवार कोई भी आपदा विपदा में अपना मानव धर्म नहीं भूलते हैं, क्योंकि मानव का जन्म सिर्फ पैसा कमाना नहीं होता है। हमें यह जीवन ईश्वर ने कुछ अच्छा कार्य करने के लिये दिया है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक