खगड़ियाः  प्रेसवार्ता  में प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया ने सरकार की दूरगामी विकास योजनाओं का विवरण किया प्रस्तुत… जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने मनीष चैधरी को जिला प्रवक्ता का दायित्व सौंपा…

खगड़ियाः  प्रेसवार्ता  में प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया ने सरकार की दूरगामी विकास योजनाओं का विवरण किया प्रस्तुत… जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने मनीष चैधरी को जिला प्रवक्ता का दायित्व सौंपा… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 14 मार्च 2021 को स्थानीय परिसदन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला प्रभारी मुन्ना चैधरी , भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता सह क्षेत्रीय प्रभारी संजय खंडेलिया ने संयुक्त रूप से संबोधित किया। मालूम हो कि आयेाजित प्रेसवात्र्ता में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि आगामी कुछ ही दिनों में खगड़िया जिला को लगभग 45 करोड़ की लागत से पांच सड़कों को उन्नयन कर बाईपास सड़क के रूप में निर्माण होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। खंडेलिया ने मंत्री सम्राट चैधरी के हवाले से बताया कि उक्त पांचों सड़कों का डीपीआर को तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है और शीघ्र ही निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री खगड़िया के स्वर्णिम विकास के लिए सदैव चिंतित और प्रयासरत रहते हैं । वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि संसारपुर एनएच -31 गुदरिया स्थान भाया गौड़ाशक्ति, मेसौड़ी मे बाईपास पथ निर्माण हेतु 9.21 करोड़, सोनमकी रोड रोड में रोज बड स्कूल से बछौता होते हुए भिरयाही पोखर तक बाईपास पथ निर्माण हेतु 12.23 करोड़, महेशखूंट- गोगरी- परबत्ता- सुल्तानगंज घाट पथ में भगवान हाई स्कूल गोगरी से फतेहपुर तक बाईपास पथ निर्माण कार्य 9.03 करोड़ तथा बीएसएनल ऑफिस खगड़िया राजेंद्र सरोवर होते हुए गौशाला पथ मोर तक बाईपास पथ निर्माण हेतु 3.52 करोड़ राशि से निर्माण होना तय है । साथ ही जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि भाजपा के पूर्व में कोई भी प्रतिनिधि सरकार में नहीं होने के कारण खगड़िया से जुड़े विकास के मुद्दे को राज्य सरकार में रखने वाला कोई नहीं था किंतु अब सम्राट चैधरी के मंत्री बनने के बाद खगड़िया के विकास से जुड़ी हर परियोजना हर हाल में पूरी होगी । वहीं उन्होंने मनोनयन पत्र जारी करते हुए कहा कि आज भाजपा नेता मनीष चैधरी को भाजपा के जिला प्रवक्ता का दायित्व दिया गया है।
वहीं आज के प्रेस वार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामानुज चैधरी, जिला महामंत्री रवि सिंह राजपूत, जिला महामंत्री जितेंद्र यादव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी ,जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय (गुड्डू) ,भाजपा नेता अमरेंद्र भारती मौजूद थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close