खगड़ियाः  सांसद निधि योजनाओं में सिर्फ घोटाला ही घोटाला… कबतक जिला योजना विभाग, कार्यपालक अभियंता, सहायक व कनीय अभियंता सहित दलाल सरकार की राशि लूटते रहेंगे ?

खगड़ियाः  सांसद निधि योजनाओं में सिर्फ घोटाला ही घोटाला… कबतक जिला योजना विभाग, कार्यपालक अभियंता, सहायक व कनीय अभियंता सहित दलाल सरकार की राशि लूटते रहेंगे ?

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ गत 11 मार्च को प्रेस एसो. ऑफ  बिहार व कोशी एक्सप्रेस टीम ने  सांसद चौ. महबुब अली कैसर द्वारा अनुशंसित कुछ योजनाओं (वर्ष 2018) की स्थलीय जांच पड़ताल में यह देखकर आश्चर्यचकित हो गई कि कोठिया पंचायत अन्तर्गत इस्लामपुर गांव में एक युनिट शौचालय (अर्थात एक शौचालय) व साईकिल स्टैंड , निर्माण कार्य में 8 लाख 83 हजार 600 रुपयेका प्रत्यक्ष रुप में गबन किया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां कहीं शौचालय और साईकिल स्टैण्ड नहीं बना। इसी गांव में 13 लाख 31हजार 600 रुपये की लागत से पुस्तकालय भवन निर्माण के नाम पर निजी मकान बनाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। इस्लामपुर गांव में ही मस्जिद से लेकर बसीम मिस्त्री घर तक पीसीसी निर्माण कार्य में 14 लाख से अधिक सांसद निधि कोष से संबंधित विभाग के अधिकारियों, संवेदकों एवं दलालों ने गबन करने का दुस्साहस किया। मीडिया टीम को कुछ ग्रामीणों ने बताया कि इस्लामपुर निवासियों को आजतक वर्षों से राशनकार्ड तक उपलब्ध नहीं हो सका है, बिचौलिये रिश्वत लेकर फरार होते रहे हैं। इसके अलावे अलौली प्रखंण्डन्तर्गत मेघौना सरहदी गांव में तीन स्थानों पर एक युनिट शौचालय और एक साधारण चापाकल के नाम पर दलालों व  विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से प्रत्येक युनिट के लिए दो लाख साठ हजार रुपये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।

अलौली प्रखंण्डन्तर्गत मेघौना पंचायत में नशरुल घर से मस्जिद होते हुए पोखर तक नाला व पीसीसी निर्माण में 13 लाख 36 हजार 700 रुपये की लागत से बननेवाली सड़क के विरुद्ध ग्रामीणों ने एतराज जताया। प्रेसटीम को स्थानीय लोगों ने 13 लाख 48 हजार रुपये से बननेवाली सड़क प्रखंण्ड कार्यालय के सामने से संदीप केडिया के चिमनी तरफ जानेवाला पीसीसी रोड दिखाकर कहा कि सांसद निधि का रुपया अलौली प्रखंण्ड में पानी की तरह बहा दिया गया है जिससे जनता जनार्दन का आक्रोश बढ़ रहा है।
अब सवाल उठता है कि सरकारी धन लूटनेवाले सरकारी अधिकारियों , कार्य-एजेन्सियों, संवेदकों और दलालों के विरुद्ध अबतक प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई क्यों नहीं हुई ? दोषी कौन ? जारी..

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close