खगड़ियाः छः मजदूरों की दर्दनाक मौत पर सांसद कैसर ने डीएम को लिखा पत्र… प्रभारी डीएम शत्रुजंय मिश्रा द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य करनेवाली एजेन्सी, संवेदक और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश किया जारी…
खगड़ियाः छः मजदूरों की दर्दनाक मौत पर सांसद कैसर ने डीएम को लिखा पत्र… प्रभारी डीएम शत्रुजंय मिश्रा द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य करनेवाली एजेन्सी, संवेदक और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश किया जारी…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जिले के गोगरी प्रखंण्डन्तर्गत चण्डीटोल चैधा बन्नी पंचायत में विगत 8 मार्च को उच्चतर माध्यमिक स्कूल की बाॅण्ड्रीवाल नाला निर्माण के समय जो जेसीबी से गड्ठा खुदाई के दौरान गिरने से घटनास्थल पर छः मजदूरों की दर्दनाक मौत से कोहराम मच गया। आनन-फानन में जिला प्रशासन, आर.डब्लुडी की टीम व बीडीओ, पुलिस सहित मीडियाकर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्यों की भत्र्सना में जुट गई। इस घटना की खबर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मिली और जागरुक नेताओं ने विकास योजनाओं में घोटाला करनेवालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का निर्देश जारी किया। मालूम हो कि जिले की सारी विकास योजनाएं सिर्फ कागजी प्रक्रिया तहत चल रही है। और निर्माण कार्य के नाम पर करोड़ों रुपये डकारनेवाले लोग सिर्फ दुहाई देने में व्यस्त हैं।
डीएम खगड़िया को सांसद चैत्र महबुब अली कैसर ने पत्र (पत्रांक चै.मे.अल.अ.कै./वीआईपी/0451 दिनांक 8 मार्च 2021) लिखकर इस योजना की चारदिवारी के निर्माण में अनियमितताएं बरतने पर बताया कि कार्य एजेन्सी द्वारा प्राक्कलन के अनुसार कार्य नही करने का इतना भयावह परिणाम सामने आया है। इतना ही नहीं सांसद ने अपने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि सभी विकास योजनाओं में निर्मित या जारी निर्माण कार्य की गुणवत्ता की शिकायतें उन्हें सोशल मीडिया तथा समचारपत्रों के माध्यम से मिलती रही हैं। इन शिकायतों की जांच कराने की जरुरत है, क्योंकि सरकार की धनराशि व्यर्थ हो रही है और लोगों की जिन्दगी भी मिट रही है। सांसद ने आगे लिखा है कि गुणवत्ताविहीन कार्य करनेवाली एजेन्सियों, संवेदकों एवं विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाये तथा पीड़ित परिवारों को दस लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देकर पीड़ित परिजनों के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी उनकी योग्यता व कार्यक्षमता के अनुरुप दी जाये।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक