खगड़िया :  राजग घटक दलों की महत्त्वपूर्ण बैठक में एनडीए उम्मीदवार (जदयू) पूनम देवी यादव को विजयी बनाने का लिया गया संकल्प… जनता-जर्नादन का आर्शीवाद पाकर ही मैं हमेशा विधानसभा तक पहुंचकर आमजनों की आवाज बनती रही हूँ-पूनम देवी यादव

खगड़िया राजग घटक दलों की महत्त्वपूर्ण में एनडीए उम्मीदवार (जदयू) पूनम देवी यादव को विजयी बनाने का लिया गया संकल्प… जनता-जर्नादन का आर्शीवाद पाकर ही मैं हमेशा विधानसभा तक पहुंचकर आमजनों की आवाज बनती रही हूँ-पूनम देवी यादव

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ रविवार 18 अक्टूबर 2020 को राजग गठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार पूनम देवी यादव के चुनाव कार्यालय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार पूनम देवी यादव के समर्थन में राजग घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक का संचालन का कार्यभार जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने बेखूबी निभाया।
बैठक को संबोधित करते हुए पूनम देवी यादव ने कहा कि खण्डहर व बदहाल बिहार को विकसित-प्रतिष्ठित बिहार बनाने की दिशा में हमारे नेता नीतीश कुमार जी का कारवां बढ़ चला है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में किये गये तमाम विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए खगड़िया को विकास के मायने में अव्वल दर्जा दिलाने की बात कही। वहीं हम कार्यकर्ताओं के साथ साथ क्षेत्र की जनता के सम्मान में सदैव तत्पर रहें हैं।नीतीश जी के नेतृत्व में एक बार फिर से बिहारवासी सुशासन की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं । इसलिए हमारे राजग घटक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का इस चुनाव में अहम योगदान की जरूरत है।उन्होंने सारे गिले शिकवे को भूलाकर मोदी जी,नीतीश कुमार जी,जितन राम मांझी व मुकेश सहनी के हाथों को मजबूती प्रदान करने के लिए चट्टानी एकता का परिचय देते हुए हर बूथ लेवल तक जनसंपर्क तेज करने पर बल दिया। श्रीमती यादव ने कहा कि आपसबों के मेहनत से पूनम देवी यादव की जीत नहीं अपितु राजग गठबंधन के सभी घटक दलों की जीत होगी।
जदयू जिला अध्यक्ष पूर्व एम एल सी सोनेलाल मेहता, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार,हम पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय यादव तथा वीआईपी के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र मंडल ने अपने अपने संबोधन में कहा है कि हमारे घटक दलों के एक एक कार्यकर्ता व समर्थक पूरे लगन और निष्ठा के साथ लोकप्रिय उम्मीदवार पूनम देवी यादव को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और इस चुनावी महासंग्राम को जीतेंगे।
बैठक को जदयू चुनाव प्रभारी रेखा साह, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा,जदयू के दीपक सिन्हा,पूर्व जीप उपाध्यक्ष विनय कुमार बरूण,सत्येयुवीर,साम्बवीर ,आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,पंकज पटेल, वीआईपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीप सदस्य मिथलेश यादव, भाजपा के जितेन्द्र यादव,शम्भु झा,जदयू के मानसी प्रखण्ड अध्यक्षराजनीति प्रसाद सिंह, युवा जदयू के बिक्रम यादव,निलम वर्मा,डॉ एस एन सिंह, जदयू खेल कूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभाकर चैधरी उर्फ मंटून चैधरी, जीप सदस्य योगेन्द्र सिंह,हम के योगेश राम,इमतियाज आलम,वीआईपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष धर्मवीर सहनी, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष विनय चैरसिया, वीआईपी के मनोहर मंडल,रामप्रकाश महतों, सुरेन्द्र सहनी,रूस्तम अली, रामविलास, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष वन्दना कुमारी, जदयू महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मनीषा कुमारी,हम पार्टी की महिला सेल अध्यक्ष कशिश कुमारी चैधरी, वीआईपी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मीना भारती, हम के बच्चन सदा,आनन्दी सदा,जनार्दन यादव,राका सहाय,पूर्व प्रमुख दशरथ यादव, डॉ धीरेन्द्र यादव, इन्जीनियर क्याम उद्दीन, इन्जीनियर बिक्रम कुमार पटेल, मिथुन राम आदि ने संबोधित करते हुए पूनम देवी यादव के जिताने का संकल्प लिया और बेहतर चुनाव संचालन पर बल दिया।

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा जारी संदेश –
‘‘चारो विधानसभा में है सुरक्षा का पूरा इंतजाम, शत-प्रतिशत होगा मतदान’’

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close