खगड़िया : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दंगल में नेताओं की गूंज … बेलदौर विस के प्रत्याशी मो. अफरोज आलम ने मन की बात में कहा -” जनता के बीच जाकर दुआ मांगने का प्रजातांत्रिक अवसर उन्हें मिला है” …

खगड़ियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दंगल में नेताओं की गूंज j…
बेलदौर विस के प्रत्याशी मो. अफरोज आलम ने मन की बात में कहा -” जनता के बीच जाकर दुआ मांगने का प्रजातांत्रिक अवसर उन्हें मिला है” …

खगड़िया-बेलदौर/ कोशी एक्सप्रेस/ बिहार में विधान सभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में खगड़िया के चारों विधानसभा क्षेत्र में आगामी 3 नवम्बर 2020 को मतदान की तिथि निर्धारित है। जिला प्रशासन द्वारा प्रेस को दी गई सूचना के आलोक में बेलदौर विधानसभा में कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं जिनमें 14 पुरुष व 3 महिलाएं प्रत्याशी के रुप में है।
मालूम हो कि बेलदौर विधानसभा में कुल 306193 मतदाता हैं जिनमें 158836 पुरुष व 147347 महिला मतदाता हैं।
वहीं कोशी एक्सप्रेस टीम निष्पक्ष, निर्भीक होकर राष्ट्रहित में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए जिले के सभी प्रत्याशियोंकी मन की बातें प्रसारित करते हुए जागरुकता कायम करने का संकल्प साकार करने जा रही है, आरोप-प्रत्यारोप, व्यक्तिगत ईष्र्या और अश्लील शब्दों व बातों का प्रसारण कदापि नहीं किया जाना है। लेकिन हम प्रत्याशियों की संवेदनाओं, उनकी विचारधाराओं और जनता के नाम संदेशों को जनजन तक पहुंचाना चाहते हैं।
आज मन की बात की पहली कड़ी में बेलदौर विधानसभा के प्रत्याशी मो. अफरोज आलम का संक्षिप्त साक्षात्कार अपने सजग प्रबुद्ध पाठकों तक पहुंचा रहे हैं।

मो. अफरोज पेशे से अधिवक्ता हैं। उन्होंने कहा कि बेलदौर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को बिहार विधानसभा तक पहुंचाने का चुनाव एक प्रजातांत्रिक माध्यम है। उन्होंने कहा कि वे किसी की शिकायत या आलोचना नहीं करना चाहते हैं लेकिन इस उपेक्षित क्षेत्र में अनेक समस्याएं वर्षों से एक सहारे की तलाश कर रही है।

मो. अफरोज ने बताया कि उनकी राजनीति लोकदल से शुरु हुई थी लेकिन एक गरीब का बेटा होने की वजह से कभी किसी पार्टी से टिकट नहीं मिली। परंतु लोजपा सेकुलर पार्टी के आलाकमान डा. सत्यानंद शर्मा ने मुझे टिकट देकर जनता के बीच जाने का और दुआ मांगने का प्रजातांचिक अवसर दिया।
अन्त में उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से आजतक किसी पार्टी ने भी अकलियत के बेटे को पार्टी टिकट देने का साहस नहीं किया, जबकि हमने हमेशा देशहित, प्रदेशहित और समाजहित के लिए काम किया। अब बेलदौर विधानसभा क्षेत्र की जनता हमपर कितना भरोसा करती है, यह जनता जर्नादन की मर्जी पर है।

नोट- कोशी एक्सप्रेस प्रेसटीम सभी राजनीति दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों से अनुरोध करती हैं की वे मन की बात कार्यक्रम में शामिल होकर जनहित में जनता जर्नादन को अपना संदेश दे सकते हैं। लेकिन प्रेषित संदेशों में आपत्तिजनक बातों का प्रसारण नहीं किया जाएगा।
पुरुषोत्तम कुमार, संपादक /9931733432
आर.एम.पी. मधुर/वरिष्ठ पत्रकार/8757943432

 

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा जारी संदेश –
‘‘चारो विधानसभा में है सुरक्षा का पूरा इंतजाम, शत-प्रतिशत होगा मतदान’’

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close