बेगूसराय:  Brainfeed ने School Excellence Award कार्यक्रम में ‘उड़ान इंटरनेशनल स्कूल’ को देश की सर्वश्रेष्ठ 500 स्कूलों में किया शामिल…. इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य दीपक कुमार शर्मा तथा विधालय परिवार को जाता है- सुमन सौरभ/निदेशक

बेगूसरायर:  Brainfeed ने School Excellence Award कार्यक्रम में ‘उड़ान इंटरनेशनल स्कूल’ को देश की सर्वश्रेष्ठ 500 स्कूलों में किया शामिल….
इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य दीपक कुमार शर्मा तथा विधालय परिवार को जाता है- सुमन सौरभ/निदेशकबेगूसराय/ कोशी एक्सप्रेस/ बेगूसराय की धरती पर विशाल प्रागंण और भव्य भवन में स्थापित लब्ध प्रतिष्ठ उड़ान इंटरनेशनल स्कूल की चर्चा अब पूरे देश में होने लगी है।
प्राप्त सूचनानुसार विगत 3 मार्च 2020 को Brainfeed राष्ट्रीय स्तर (शोध) की एडुकेशनल पत्रिका द्वारा पूरे देश में 500 सर्वश्रेष्ठ विधालयों की सूची में ‘उड़ान इंटरनेशनल स्कूल’ का नाम सम्मानपूर्वक शामिल किया गया है। बताया गया है कि उक्त Brainfeed पत्रिका शिक्षा के क्षेत्र में शोध करने वाली राष्ट्रीय स्तर की पत्रिका है ।
विदित हो कि दिनांक 3 मार्च 2020 को देश की राजधानी दिल्ली के होटलCrown Plaza में Brainfeed द्वारा School Excellence Awardकार्यक्रम में 2019-20 सत्र के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया और उनके नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधन के सकारात्मक परिणाम के लिये उनकी प्रशंसा की गई । विद्यालय को इस श्रेणी में आने पर बधाई भी दी गई।
इस अवसर पर निदेशक श्री सुमन सौरभ ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरे विद्यालय परिवार को दिया और साथ ही साथ विद्यालय के सकारात्मक कार्य की सराहना की । उन्होंने पुनः विद्यालय के प्रचार्य दीपक कुमार शर्मा का उड़ान इंटरनेशनल स्कूल को पूरे भारतवर्ष में श्रेष्ठतम 500 विद्यालयों में चयनित होने के लिए धन्यवाद दिया, विधालय प्राचार्य के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों के सर्वागींण विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रशंसनीय मुकाम हासिल किया।
निदेशक महोदय ने विद्यालय के अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया और उनके पुरजोर सहयोग के लिये उनका आभार जताया । उन्होंने विद्यालय के बच्चों को अनुशासन, कार्यशैली और कठिन परिश्रम से निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और यह वायदा किया कि विद्यालय परिवार उनके विकास के लिये तत्पर रहेगा और हरसंभव मदद विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों को प्रदान किया जायेगा।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close