खगडि़या: प्राचीन ठाकुरबाड़ी में ठाकुर जी महाराजा के भव्य मंदिर निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन… यजमान के रुप में पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव एवं नप सभापति सीता कुमारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर निर्माण की रखी नींव…
खगडि़या: प्राचीन ठाकुरबाड़ी में ठाकुर जी महाराजा के भव्य मंदिर निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन… यजमान के रुप में पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव एवं नप सभापति सीता कुमारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर निर्माण की रखी नींव… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ पूर्व उद्घोषित कार्यक्रम तहत आज गुरुवार 05.03.2020 को दिन के 02 बजे स्थानीय बलुआही स्थित ठाकुरबाड़ी में ठाकुर जी महाराजा के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में मुख्य जजमान के रूप में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव एवं नगर सभापति सीता कुमारी ने पूरी विधि पूर्वक पूजा अर्चना की । मालूम हो कि मंदिर निर्माण के लिए दोनों जजमान सहित हरियाणा के बाबा कमलनयन दास, नगर पार्षद रणवीर कुमार, शिवराज यादव, बलुआही ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष महेष्वर प्रसाद सिंह, सचिव संजय कुमार उर्फ वेदप्रकाश यादव, सदस्य सह विधिज संघ अध्यक्ष नागेस्वर प्रसाद सिंह ,नंदन यादव,विश्वनाथ प्रसाद सिन्हा, लालो यादव,विजेंद्र यादव,मुकेशचंद्र सिन्हा, किसुन यादव, संयुक्त रुप से एक एक ईंट समर्पण भावना से डालकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर आए श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया तथा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बताया गया है कि ठाकुर जी का मंदिर अस्सी फीट चैरा और साठ फीट लंबा वर्ग फीट में लगभग तीन करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। मंदिर के भूमिगत में साधना हॉल रहेगा,भूतल पर मुख्य मंदिर ठाकुर जी महाराज एवं प्रथम तल पर अन्य देवी देवताओं का मंदिर होगा। मंदिर में कुल पाँच गुम्बद होगें जिसकी ऊँचाई जमीन से 80 फीट होगी। मुख्य मंदिर से सटे दक्षिण में माँ दुर्गा मंदिर बनेगा जो 400 वर्गफीट में होगा। ठाकुर जी महाराज का मंदिर खगडि़या का ऐतिहासिक मंदिर होगा। मंदिर निर्माण े लिए 10,000 से अधिक दान देने वाले श्रद्धालु का क्रमवार शिलापट पर नाम लिखा जायेगा। बलुआही ठाकुरबाड़ी में पहले भी बहुत ही सुंदर ठाकुर जी का मंदिर था लेकिन बहुत पुराना होने के कारण मंदिर का छत नीचे से गिरने लगा था।
अब भव्य मंदिर निर्माण बनाने में पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव के पावन प्रयास को जिले के भक्तजन आत्मसात् कर सहयोग करने का संकल्प लेने लगे हैं। यह अत्यंत खुशी की बात है कि प्राचीन बलुवाही ठाकुरबाड़ी का निर्माण ऐतिहासिक होने जा रहा है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक