KHAGARIA/ परबत्ता: होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए परबत्ता थाना परिसर में शान्ति समिति की हुई बैठक… होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखें… पुलिस आपकी सेवा में एलर्ट है- दीपक/थानाध्यक्ष

KHAGARIA/ परबत्ता: होली पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए परबत्ता थाना परिसर में शान्ति समिति की हुई बैठक…
होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखें… पुलिस आपकी सेवा में एलर्ट है- दीपक/थानाध्यक्ष… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ बिहार में होली को लेकर पूरे प्रदेश में हर्षोंउल्लास का महोैल बन रहा है। वहीं इस पर्व को शान्ति से मनाने व विधि व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में शान्ति समिति की बैठक स्थानीय अमनपंसद लोगों के साथ अधिकारियों व थानाध्यक्षों द्वारा आयोाजित की जा रही है।
प्राप्त सूचनानुसार परबत्ता थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक परबत्ता थानाध्यक्ष दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए। मालूम हो कि उक्त शान्ति समिति की बैठक में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। परबत्ता थानाध्यक्ष ने कहा कि होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखें और असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि अफवाह पर ध्यान नहीं देना है और सभी जन प्रतिनिधि से यही कहना है कि आपके समाज में अगर कोई शराबी शराब पीकर हल्ला करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें । आप सभी अवगत है कि बिहार राज्य में पूर्णतः शराबबंदी है किसी अन्य तरीके से मद्यपान कर अथवा गांजा भांग जैसे मादक द्रव्यों का सेवन कर नशा करने वालों के द्वारा हंगामा करने वालों के द्वारा हंगामा किया जा सकता है। सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़ोसी राज्यों से चोरी छिपे शराब लाकर उसका सेवन तथा उसकी बिक्री की सम्भावना होली पर्व में रहेगी । इसलिए पुलिस को सूचना दे, आपकी सूचना को गुप्त रखी जायेगी । साथ ही अन्य निर्देश दिये ।
इस मौके पर परबत्ता अंचलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, परबत्ता प्रमुख धनन्जय सिंह, कंकड़ हजारी कुल्हडि़या मुखिया प्रतिनिधि धनन्जय कुमार, सरपंच प्रीति देवी, सुबोध साह, कवीनंदन तिवारी, जिला परिषद सदस्य इब्राहिम साह, मो.एहसान खान, मुकेश कुमार, भोली चैधरी एवं परबत्ता थाना क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close