
सांसद मीसा भारती ने जिलाध्यक्ष मनोहर यादव टीम की प्रशंसा करते हुए कहा “खगड़िया में राष्ट्रीय जनता दल मजबूत स्थिति में है “
सांसद मीसा भारती ने जिलाध्यक्ष मनोहर यादव टीम की प्रशंसा करते हुए कहा “खगड़िया में राष्ट्रीय जनता दल मजबूत स्थिति में है “
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 29 सितम्बर 2024 की रात्रि में पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिता स्व० चंद्रनारायण यादव जी के स्मृति में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल होकर पूर्णिया से लौटते समय राजद सांसद डॉ मीसा भारती कृष्णापुरी बलुआही स्थित राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया कार्यालय पहुँची। राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता एवं नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने सांसद डॉ मीसा भारती को गुलदस्ता देकर स्वागत किया और राजद कार्यालय आने के लिए आभार प्रकट किया।
सांसद डॉ मीसा भारती राजद कार्यकर्ता से मुलाकात की और राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव से संगठन के मजबूत बनाने को लेकर विचार विमर्श किया।विचार विमर्श के दौरान सांसद डॉ० मीसा भारती ने खगड़िया के बूथ कमिटी, पंचायत कमिटी और सभी कमिटी के सूची का अवलोकन कर कहा कि राजद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में खगड़िया में जमीनी स्तर पर संगठन के मजबूती के लिए काम किया गया है।खगड़िया में राष्ट्रीय जनता दल मजबूत स्थिति में है।
डॉ मीसा भारती ने कहा कि 01 अक्टूबर को पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर के विरोध में राजद के द्वारा सभी प्रखंड में धरना दिया जा रहा है। उसमें सभी कार्यकर्ता गाँव-गाँव में जाकर स्मार्ट मीटर के द्वारा बिहार के आमजनता का आर्थिक दोहन किया जा रहा है उसके बारे में बतायें और अधिक से अधिक राजद कार्यकर्ता धरना में शामिल होकर स्मार्ट मीटर का विरोध करें।
स्मार्ट मीटर पर एनडीए सरकार हमारे सवालों का जवाब दे
देशभर में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाले राज्य में स्मार्ट मीटर लगा बिजली दरों को दोगुना कर एवं सबसे महँगी बिजली बेच नीतीश-भाजपा सरकार बिहारवासियों पर अत्याचार कर रही है। स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रही सरकारी लूट से हर बिहारवासी त्रस्त है। लगभग शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं का ऐसा क्यों मानना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनका बिजली बिल दोगुना या डेढ़ गुणा बढ़ा है? पूरे बिहार से शिकायतें आ रही हैं कि बिजली का बिल डबल हो गया है। सरकार बतायें कि ऐसा क्यों हो रहा है?
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress