1 अक्टूबर को स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का सभी प्रखंड मुख्यालयों पर महाधरना : मनोहर यादव
1 अक्टूबर को स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का सभी प्रखंड मुख्यालयों पर महाधरना : मनोहर यादव
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 27 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय खगड़िया में राजद जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने जनता को स्मार्ट मीटर से हो रहे परेशानी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की स्मार्ट मीटर के कारण से आज आम और खास दोनों लोग त्राहिमाम है , पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से लगातार बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है। जिससे आम और खास दोनों लोग इस स्मार्ट मीटर के नए व्यवस्था से परेशान है । स्मार्ट मीटर पूरे तरीके से बिजली विभाग के लिए लूट का अड्डा बना हुआ है अडानी एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ता से मोटी रकम वसूली की जा रही है जिसमें राज्य सरकार इन कंपनियों को सहायता कर रही है गरीब परिवार के घरों का बिजली काटा जा रहा है । कई बार तो पूरे गांव का बिजली काट दिया जा रहा है। बिहार में स्मार्ट मीटर लागू करने से लेकर अभी तक किसी भी स्टेट होल्डर से मशवारा नहीं किया गया क्योंकि सरकार भी मुनाफे में एक लाभार्थी बना हुआ है,बिहार में लगभग 2.76 करोड़ हाउसहोल्ड मकान है स्मार्ट मीटर की खराबी के कारण अगर इन सभी उपभोक्ताओं से ₹100 से भी ज्यादा वसूला जाता है तो कल लगभग 276 करोड़ कंपनी को अलग से मुनाफा होगा पूरे भारत में जितने स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं ।प्रजातांत्रिक व्यवस्था में यदि मुख्यमंत्री ही प्राइवेट कंपनियों के साथ मिल जाए तो जनता का त्राहिमाम होना स्वाभाविक है । जनता के साथ हो रहे इस वादा खिलाफी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया 1 अक्टूबर 2024 को खगड़िया जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर एकदिवसीय महा धरना के माध्यम से सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का काम करेगी। इस महा धरना में जिले के सभी प्रखंडों से आम और खास लोग जो स्मार्ट मीटर से पीड़ित है वैसे लोग भारी संख्या में इस महाधरना के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं । और सरकार को आगाह करने के लिए आ रहे हैं यदि स्मार्ट मीटर के इस नए गोरख धंधे का खेल जल्द से जल्द बंद नहीं किया गया तो इससे भी बड़ा चरणबद्ध आंदोलन करने का काम करेगी । प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल , नगर निकाय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विजय यादव , जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव , जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ,जिला महासचिव चंदन कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, युवा राजद जिला प्रवक्ता रौशन कुमार जिला कोषाध्यक्ष आमिर खान, जिला कोषाध्यक्ष सुमित कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress